गया(इमामगंज): डीएम अभिषेक कुमार सिंह डुमरिया और इमामगंज प्रखंड पहुंच कर सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां खाना खा रहे लोगों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में बात की. डीएम ने सामुदायिक किचेन में साफ-सफाई का विशेष ख्यला रखने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज : मंत्री जनक राम ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण
बता दें कि लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगों को खाने की दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने सभी जिलों में सामुदायिक किचन की शुरुआत कराई है. जहां जरूरतमंद दो वक्त मुफ्त में भोजन प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 5 से 15 मई तक लॉकडाउन का घोषणा की गई थी. जिससे अब बढ़ाकर 25 मई तक कर दी गई है. लॉकडाउन का असर भी दिख रहा है. प्रदेश में रोजाना आने वाले नए केस की संख्या में कमी आई है.