नवादाः जिले के डीएम यशपाल मीणा ने शनिवार को विभिन्न प्रखंडों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लिया. माइल्ड लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज पीएचसी स्तर पर ही करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका
डीएम यशपाल मीणा ने नरहट प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हिसुआ प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दौरे के दौरान अस्पताल में दवाई और ऑक्सीजन की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को बख्शा नहीं जाएगा.
बता दें कि नवादा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सभी को उचित इलाज उपलब्ध हो सके, इसके लिए जिला प्रशासन तत्पर दिख रहा है. इसी कड़ी में डीएम डीएम यशपाल मीणा ने स्वास्थ्य केंद्रों की जायजा लिया.