पटना(दानापुर): आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से रविवार को सगुना मोड़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर के सामुदायिक किचन में करीब 218 असहाय लोगों को भोजन कराया गया. यहां रोजाना दो समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः PM ने CM नीतीश कुमार को फोन कर कोरोना की स्थिति के बारे में जाना, कहा- केंद्र देगा हरसंभव मदद
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया ‘जिला प्रशासन व आपदा विभाग के निर्देश पर लॉकडाउन में लाचार, बेरोजगार और असहाय लोगों के बीच भोजन का वितरण करने के लिए सामुदायिक किचन की शुरुआत की गई है.’
बता दें कि पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान गरीब-असहाय लोगों को खाने-पीने की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए सरकार की ओर से सभी जिलों में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई है. जहां जरूरतमंद निशुल्क भोजन कर सकते हैं.