शेखपुरा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. कोई इसका उल्लंघन ना करे, इसको लेकर डीएम के आदेश पर जिले के अलावे सभी प्रखंडों में शनिवार को सघन अभियान चलाया गया. इस दौरान चेवाड़ा थाना क्षेत्र के आम्बेडकर चौक पर बीडीओ सुनील सिंह के नेतृत्व में चेवाड़ा थाना की पुलिस मास्क पहनने के लिए रोको-टोको अभियान चला रही है. इस दौरान थोड़ी सी नोक-झोक में एक पुलिसकर्मी राजेश तांती ने राहगीर पर बंदूक तान दिया.
लोगों से वसूला गया जुर्माना
अन्य पुलिस कर्मी ने किसी प्रकार उसे रोका. जिसके बाद बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद उक्त पुलिस कर्मी शांत हुए. इस दौरान मौका देखकर राहगीर वहां से भाग निकला. शहर के चांदनी चौक पर अधिकारियों ने दल-बल के साथ आते-जाते लोगों को चेक किया. इस दौरान कई लोग बिना मास्क के पाए गए. जिसके बाद प्रति व्यक्ति से 50 रुपया जुर्माना वसूला गया और दो मास्क भी दिए गए.
लापरवाह होकर घूम रहे लोग
इस बाबत एडिशनल एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वालों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. डीएम के आदेश के आलोक में जिले के सभी चौक-चौराहों पर रोको-टोको अभियान चलाया गया है. कोरोना वायरस को फैलाने के आरोप में उन पर आर्थिक दंड भी लगाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या जिले में लगातार बढ़ रही है. लेकिन जिलेवासी लापरवाह होकर खुले में घूम रहे हैं.
रोको-टोको अभियान की शुरुआत
जिला प्रशासन ने उनपर नकेल कसने के लिए शुक्रवार से रोको-टोको अभियान शुरू किया है. शनिवार को भी शहर के चांदनी चौक, वीआईपी एरिया, समाहरणालय के पास, कटरा चौक, सब्जी मंडी, गोला रोड आदि जगहों पर अभियान चलाया गया है. इस दौरान एडिशनल एसडीओ के साथ एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, शेखपुरा थाना के एसआई शम्भू पासवान के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.