बांका: जिले में डाेरा पर्व को लेकर खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. रविवार को होने वाले संपूर्ण लाॅकडाउन काे लेकर भी लाेग शनिवार काे अपनी जरूरत के सामानाें की खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह
शहर के शिवाजी बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ देखी गई. यहां ना तो दुकानदार और ना की ग्राहक मास्क का इस्तेमाल कर रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था. ऐसे में संक्रमण के प्रसार का खतरा भी बना हुआ था. पुलिस प्रशासन यहां से नदारत दिखे.
टाउन थानाध्यक्ष शंभूनाथ यादव ने बताया 'लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर पुलिस लगातार भ्रमणशील है. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक जरूरी वस्तुओं के ही दुकानों को खुला रखने का निर्देश है. शहर के प्रत्येक चाैक-चाैराहाें पर पुलिस बल की तैनाती है. इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.