पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. पटना में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में बिहार सरकार और जिला प्रशासन तो लोगों की सहायता में लगे हुए हैं, लेकिन अब राजनीतिक दल और उनके द्वारा संचालित समिति भी हेल्पलाइन सेंटर शुरू कर लोगों की सहायता में लगे गए हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना को मिलेगी मात: मुश्किल घड़ी में अमेरिका सहित अन्य राष्ट्रों ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
राजधानी पटना स्थित जन शक्ति भवन परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नवचेतन समिति की ओर से कोरोना की गंभीरता को देखते हुए कोविड-19 हेल्पलाइन सेंटर की शुरुआत की गई है. समिति के सचिव सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए हमने 4 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
कोरोना संक्रमित मरीज या उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर चिकित्सीय परामर्श एवं अन्य समस्याओं का निदान पा सकते हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य है कि लोगों इस आपदा की घड़ी में मदद की जाए. क्योंकि बिहार और राजधानी पटना में स्थिति काफी भयावह हो गई है. हेल्पलाइन में चिकित्सीय परामर्श के अलावा दवा की उपलब्धता, सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में रिक्त जगह की जानकारी के साथ भर्ती में सहयोग भी किया जाएगा.
हेल्पलाइन नंबरः
1- 7992453323
2- 8877774966
3- 9430227303
4 -8340639361