कैमूरः बाजार में भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए नगर परिषद प्रशासन सब्जी और फल वालों को घूम-घूम कर बेचने का आदेश दिया है. लेकिन कुछ दुकानदार यह मानने को तैयार नहीं हैं और मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
विक्रेता नगर परिषद प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रोड पर दुकान सजा रहे हैं. खरीदारी करने वाले भी लापरवाह बने हुए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताते हुए दुकान पर भीड़ लगा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण के प्रसार का खतरा बना हुआ है.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसे अब बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने की ही अनुमति दी गई है.