पटना(मसौढ़ी): राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में रोजाना करीब 13 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. लगातार कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो रही है. ऐसे में लोगों से जरूरी एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. लेकिन कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं और लापरवाही बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अस्पताल की चौखट पर तड़प रहा मरीज, लाइन में लगे पिता की बेवसी, कोरोना रिपोर्ट मिलने पर ही होगा इलाज
पटना में सर्वाधिक मामले
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी पटना से ही सामने आ रहे हैं. फिर भी राजधानी से सटे मसौढ़ी में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. मसौढ़ी बाजार में दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जहां ना तो लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आता है और ना ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जा रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा लगातार बना हुआ है.
बता दें कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को कोरोना से लड़ाई में जरूरी हथियार माना जा रहा है. इसके लिए प्रशासन और सरकार की ओर से लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. फिर भी कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं. जो काफी भारी पड़ सकता है.