दरभंगाः जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी चौकीदार रेजा उल्लाह की अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. वे 23 अप्रैल से बहेड़ा थाना के आदेश पर बेनीपुर अनुमंडलीय असपताल के कोवीड सेंटर पर तैनात थे.
ये भी पढ़ेंः बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
चौकीदार रेजा उल्लाह के परीजनों ने बताया ‘रविवार को जब वे ड्यूटी से लौटे तो उनको तेज बुखार, खांसी के साथ बदन में दर्द हो रहा था. जिसके बाद उन्हें सकरी बाजार स्थित हैदर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले गए. जहां डाक्टर ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन देर रात ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा. डॉक्टरों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां ले जाने के क्रम में मौत हो गई.’
चौकीदार संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार पासवान ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना देते दी. उन्होंने घटना की सूचना आवेदन के माध्यम से बहेड़ा थाना प्रभारी को दी. उन्होंने सरकार की ओर से मृतक के परिवारों को मिलने वाली सरकारी सहायता की मांग की.