जमुई: सिरचन के नवादा मोहल्ला स्थित एक घर में व्यवसायी का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ है. शुक्रवार सुबह देर तक वह नहीं जगा तो परिजन दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए, जहां 35 वर्षीय मुकेश साह का शव पंखे के सहारे फंदे से लटक रहा था.
ये भी पढ़ेंः रोहतास: फांसी के फंदे से लटकी मिली विधवा, जांच में जुटी पुलिस
मुकेश शहर के कचहरी रोड पर मनिहारी की दुकान चलाता था. रोजाना की तरह गुरुवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था. सुबह देर तक नहीं जगा तो परिजन उठाने की कोशिश करने लगे. लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आई. फिर शक होने पर दरवाजा तोड़ा गया और अंदर की तस्वीर देखकर सभी चौंक गए.
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया ‘पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना के कारणों का पता कर लिया जाएगा.'