बेतिया: नरकटीयागंज-भिखनाठोरी मुख्य मार्ग पर सहोदरा थाना के पास तीन साल से ध्वस्त पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. 66 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य को चार महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः पांडुका पुल निर्माण कार्य को मिली मंजूरी, नेताओं के बीच श्रेय लेने की मची होड़
निर्माण में लगे आमोद कंस्ट्रक्शन कंपनी के संवेदक आमोद दुबे ने बताया 'इस पुल के निर्माण के लिए विभाग ने कंपनी को 66 लाख रुपये का टेंडर दिया है. निर्माण कार्य को 4 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.'
बता दें कि 2017 में आई बाढ़ में यह पुल ध्वस्त हो गया था. इलाके के लोगों के आवागमन के लिए इस पुल का काफी महत्व है. सहोदरा मंदिर, सोफा मंदिर और नेपाल जाने का यही रास्ते हैं.