पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश ने एक लंबे प्रशासनिक अनुभव वाले पदाधिकारी को खो दिया है. अरुण कुमार सिंह का निधन एक अपूरणीय क्षति है. केंद्र और राज्य सरकार में विभिन्न पदों पर काम करने का लंबा अनुभव था.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर, जानें......
गौरतलब है कि बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का शुक्रवाक को कोरोना से निधन हो गया. वे संक्रमित होने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ें : बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. राजधानी पटना में भी कोरोना संक्रमण ने विस्फोटक रूप धारण लिया है. बिहार सरकार के कई बड़े अधिकारी भी इसकी चपेट में आ रहा है.