ETV Bharat / state

CPM विधायक की गाड़ी रोककर पिस्टल निकाल रहे थे बदमाश, अंगरक्षक ने बचाई जान - समस्तीपुर में अपराध

उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर विधाक डॉ. अजय कुमार की गाड़ी रुकवाई और कमर से पिस्टल निकालने लगे. यह देख विधायक के अंगरक्षक गाड़ी से उतर बदमाशों पर धाबा बोल दिए. जिसके बाद बदमाश वहां से भाग खड़े हुए.

समस्तीपुर
समस्तीपुर
author img

By

Published : May 3, 2021, 3:29 PM IST

समस्तीपुर: जिले में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार बदमाशों ने उजियारपुर थाना इलाके में विभूतिपुर के सीपीएम विधायक डॉ. अजय कुमार की गाड़ी को रोककर उनपर पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन अंगरक्षक की तत्परता ने बड़ी वारदात को टाल दिया.

ये भी पढ़ेंः मधेपुरा: दोस्त के घर दावत खाने जा रहे पूर्व प्रखंड प्रमुख के बेटे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के सीपीएम विधायक डॉ. अजय कुमार अपने क्षेत्र से रविवार को देर रात जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास लौट रहे थे. उसी दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया और कमर से पिस्टल निकालने लगा.

यह देख कार में बैठक विधायक के अंगरक्षक गाड़ी से निकलकर अपराधियों पर धाबा बोल दिया. अपराधी बाइक स्टार्ट कर भागने लगे. अंगरक्षक पीछा करने लगा. कुछ आगे जाकर अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए. विधायक ने तत्काल एसपी को फोनकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और बाइक जब्त कर ली.

दलसिंग सराय डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया ‘जब्त बाइक के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है, उन्हें चिह्नित कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.’

समस्तीपुर: जिले में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार बदमाशों ने उजियारपुर थाना इलाके में विभूतिपुर के सीपीएम विधायक डॉ. अजय कुमार की गाड़ी को रोककर उनपर पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन अंगरक्षक की तत्परता ने बड़ी वारदात को टाल दिया.

ये भी पढ़ेंः मधेपुरा: दोस्त के घर दावत खाने जा रहे पूर्व प्रखंड प्रमुख के बेटे की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के सीपीएम विधायक डॉ. अजय कुमार अपने क्षेत्र से रविवार को देर रात जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास लौट रहे थे. उसी दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया और कमर से पिस्टल निकालने लगा.

यह देख कार में बैठक विधायक के अंगरक्षक गाड़ी से निकलकर अपराधियों पर धाबा बोल दिया. अपराधी बाइक स्टार्ट कर भागने लगे. अंगरक्षक पीछा करने लगा. कुछ आगे जाकर अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए. विधायक ने तत्काल एसपी को फोनकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और बाइक जब्त कर ली.

दलसिंग सराय डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया ‘जब्त बाइक के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है, उन्हें चिह्नित कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.’

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.