मधुबनी: जिले की डीएम अमित कुमार ने कहा कि वर्तमान कोविड संक्रमण के दौरान निजी एंबुलेंस संचालक सामान्य से अधिक किराया लेते पकड़े गए तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक किराया वसूलने वाले एंबुलेंस के खिलाफ जिला प्रशासन से शिकायत करें.
ये भी पढ़ेंः आपदा में फायदा उठा रहे निजी एंबुलेंस चालक, वसूल रहे हैं मनमाना पैसा
मरीज या उनके परिजन मनमानी करने वाले एंबुलेंस के नंबर के साथ जिले में स्थापित कोविड नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06276-224414/222296/222297 पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. दोषी पाए जाने पर एंबुलेंस संचालक और चालक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कोविड 19 महामारी के बीच कुछ एंबुलेंस संचालक और चालक मरीजों से मनमाने तरीके किराया वसूल रहे थे. प्रशासन को लगातार इसकी शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद सरकार ने दूरी के हिसाब से किराया तय कर दिया है.