औरंगाबादः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक ट्रक और कार में टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार 6 लोग घायल हो गए. एक को गंभीर चोटे आईं हैं, लेकिन खतरे से बाहर हैं. वहीं, ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः पटना: पिकअप वाहन ने साइकिल सवार को मारा धक्का, स्थानीय ने चालक को पीट-पीटकर किया अधमरा
दरअसल, पूरी घटना मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 पर हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. सभी घायलों को कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया. जिसके बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग उड़िसा से आ रहे थे और यूपी स्थित अपने पैतृक घर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी मदनपुर थाना क्षेत्र में हादसे के शिकार हो गए. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता दल-बल के साथ मौके पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.