बक्सरः जिले में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसार रहा है. वहीं, इससे ठीक हो चुके लोगों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. यहां प्रतिदिन 100 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को भी 165 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. जिसके साथ ही मरीजों की कुल संख्या 2,987 पहुंच गयी.
ये भी पढ़ेंः पटना की 105 वर्षीय बुजुर्ग ने जीत ली कोरोना से जंग
इस बीच अच्छी खबर यह है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद बक्सर में 1423 लोगों कोरोना को हराया भी है. जिला स्वास्थ्य समिति से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक कुल 87,793 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. जिनमें से 78295 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 2,511 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. 1512 एक्टिव केस हैं.
जिले में कोरोना से लड़ाई के लिए 368 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. ताकि, संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके. जिलाधिकारी अमन समीर ने संबंधित एसडीओ को माइक्रो कंटेनमेंट जोन की निगरानी का जिम्मा दिया है.