सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के वीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर में 20 वर्षीय युवक की हत्या (Youth dies in suspicious condition in Supaul) करने का मामला सामने आया है. मृतक के पिता ने हत्या का आरोप अपने पड़ोसियों पर लगाया है. जबकि वीरपुर पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में पूर्व वार्ड सचिव की हत्या पर भड़के लोग.. आरोपी के घर पर हमला.. देखें VIDEO
20 वर्षीय युवक की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि परमानंदपुर निवासी मो. सद्दाम घरेलू विवाद में अपनी पत्नी मोमिन खातून की पिटाई कर रहा था. पत्नी ने पिटाई के डर से वह पड़ोसी के घर जाकर अपनी जान बचायी. जहां आक्राशित पति पड़ोसी के साथ ही उलझ गया. इस दौरान पड़ोसी से ही उसकी झड़प हो गई.
पिता ने पड़ोसी पर लगाया आरोप: मृतक के पिता ईद मोहम्मद ने बताया कि पड़ोसियों ने मिलकर पीट पीटकर और गले में रस्सी लगाकर उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया. मृतक के पिता ने बताया कि जब घटना घटित हुई, उस वक्त वह खेत में काम कर रहे थे. घर में बहू और बेटा के सिवा कोई नहीं था. पड़ोसियों ने उसके पुत्र को मौत का घाट उतारने के बाद शव को उसके घर पहुंचा दिया. जिसकी जानकारी उनकी पुत्री ने दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक के पिता ने पड़ोसी वकील भाट, मुख्तार भाट, मजीर भाट, रुबीना खातून और अफसाना खातून पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल लाया. जहां वीरपुर थाने के चौकीदार सुनील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. परिजन ने अपने पड़ोसी पर पीट-पीट कर हत्या किये जाने का मामला वीरपुर थाना में दर्ज कराया है.
"मामला संदिग्ध है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को एक चौकी पर लेटा कर रखा गया था. जहां शव रखा गया था उस घर के उपर में रस्सी लटका पाया गया. शव के गले में रस्सी का निशान पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. मृतक के मानसिक रूप से बीमार होने की भी बात सामने आ रही है. पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर अनुसंधान प्रारंभ किया है."- दीनानाथ मंडल, वीरपुर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में धान के खेत में मिला युवक का शव, शरीर पर गहरे जख्म के निशान