सुपौल: बिहार सुपौल (Supaul) जिला अंतर्गत त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मयूरवा गांव में सड़क पर एक 23 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी (Seriously Injured) पड़ा मिला. इसकी सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में में भर्ती कराया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. युवक के शरीर पर लाठी-डंडे से पिटाई के गंभीर जख्म मिले हैं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक युवक की पहचान मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के गड़हा वार्ड नम्बर 16 निवासी रामदेव यादव के 23 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: 2 नाबालिग को पोल से बांधकर घंटों लाठियां बरसाते रहे दबंग, हैंडपंप चोरी का आरोप
मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है. मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि बीती रात वह खाना खाने के बाद घर से यह कहकर निकला था कि पास के गांव में जन्माष्टमी का मेला देखने जा रहा है. इसी बीच पुलिस से सूचना मिली की उसकी मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि प्रेम प्रसंग में युवक की पिटाई की गयी थी जिससे उसकी मौत हो गयी.
अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर इन्द्रदेव यादव ने बताया कि स्थानीय पुलिस इसे जख्मी हालत में यहां लाया था. स्थिति काफी गंभीर थी. युवक के शरीर पर पिटाई के गहरे जख्म भी हैं. प्राथमिक उपचार के बाद इसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया था. बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र ले जाने में हुई देरी के बाद युवक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: 2 दिनों की बारिश में शहर बना झील, निर्मली थाना भी डूबा
इस घटना को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव की एक युवती से युवक का प्रेम-प्रसंग चल रहा है. बीती रात युवक प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लेकिन लोगों ने चोर-चोर का शोर मचा कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. उसके बाद जख्मी अवस्था में उसे छोड़कर फरार हो गये. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति के घर से चोर-चोर की आवाज सुनाई दी थी, वह पूरा परिवार गांव से फरार है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: सुपौल: कलेक्शन एजेंट की हत्या और लूट का खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार