ETV Bharat / state

सुपौल: पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति शुरू, धीमी रफ्तार से हो रहा काम - अरविंद कुमार पासवान

गेहूं खरीद का लक्ष्य विभाग की ओर से जिले में 17 हजार एमटी निर्धारित किया गया है. जिसकी खरीद 15 जुलाई तक किया जाना है. इसके लिये आवेदित किसानों की संख्या काफी कम देखी जा रही है.

गेहूं अधिप्राप्ति शुरु
गेहूं अधिप्राप्ति शुरु
author img

By

Published : May 2, 2020, 10:36 PM IST

सुपौल: जिले में पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से किसानों का गेहूं अधिप्राप्ति शुरू हो चुकी है. लेकिन शुरूआती रफ्तार काफी कम देखा जा रहा है. किसानों के गेहूं अधिप्राप्ति के लिये चयनित 120 पैक्स, 7 व्यापार मंडल में से एक व्यापार मंडल और 3 पैक्स पर किसानों की गेहूं की खरीद प्रारंभ कर दी गयी है. इन पैक्स और व्यापार मंडल पर निबंधित 5 किसान से 32.54 एमटी गेहूं की खरीद की गयी है. बाकी 117 पैक्स और 6 व्यापार मंडल की ओर से अब तक गेहूं की खरीद प्रारंभ नहीं की गयी है. जिन चयनित पैक्स और व्यापार मंडल पर गेहूं की खरीद नहीं प्रारंभ की गयी है. वहां के किसान अपने जरूरत को पूरा करने के लिये उत्पादित गेहूं खुले बाजार में कम कीमत पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं.

163 किसानों ने कराया है निबंधन
पैक्स और व्यापार मंडल पर गेहूं बेचने के लिये सरकारी प्रावधान के अनुसार किसानों को सबसे पहले अपना निबंधन कराना होता है. लिहाजा किसान गेहूं बेचने के लिये अपना निबंधन कराते हैं. गेहूं बेचने के इच्छुक ऐसे 163 किसान अब तक निबंधन कराए हैं. जिसमें बसंतपुर, सरायगढ़-भपटियाही के 10-10 किसान हैं. वहीं, छातापुर में 15, किसनपुर में 52, मरौना में मात्र 2, निर्मली में 5, पिपरा में 8, प्रतापगंज में 3, राघोपुर में 20, सुपौल और त्रिवेणीगंज में 19-19 किसान शामिल हैं. इसमें से 163 किसान रैयत और 39 गैर रैयत हैं. 119 किसानों के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी है. जबकि 44 आवेदन का सत्यापन किया जाना बाकी है. इसके अलावा त्रिवेणीगंज के 3 किसानों के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है.

32.54 एमटी गेहूं की हुई खरीद
जिले में 3 पैक्स और एक व्यापार मंडल पर अब तक 32.54 एमटी गेहूं की खरीद की गयी है. जिसमें बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पैक्स पर 55.40 क्विंटल, पिपरा व्यापार मंडल पर 78 क्विंटल, राघोपुर प्रखंड के विशनपुर दौलत पैक्स पर 45 क्विंटल और हरिराहा पैक्स पर 147 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी है.

घर बैठे कर सकते हैं निबंधन
गेहूं खरीद का लक्ष्य विभाग की ओर से जिले में 17 हजार एमटी निर्धारित किया गया है. जिसकी खरीद 15 जुलाई तक किया जाना है. इसके लिये आवेदित किसानों की संख्या काफी कम देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि जानकारी के अभाव में और लॉकडाउन के कारण गेहूं बेचने वाले किसान अपना निबंधन नहीं करा पा रहे हैं. निबंधन कराने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे किसान अब घर बैठे गेहूं बेचने के लिये अपना निबंधन करा सकते हैं. इसके लिये किसान को cooponline.bih.nic.in/fsy/login.aspx पर जाना होगा. किसान एन्ड्राइड मोबाइल से गुगल के माध्यम से इस साइट पर जा सकते हैं.

पासवर्ड के रूप में डालना होगा निबंधित संख्या
साइट खुलने के बाद मोबाइल नंबर और पहले से निबंधित संख्या पासवर्ड के रूप में डालना होगा. इसके बाद पेज खुल जायेगा. जिसमें किसानों को धान अधिप्राप्ति, गेहूं अधिप्राप्ति और बिहार राज्य फसल सहायता योजना का विकल्प प्राप्त होगा. गेहूं बेचने के इच्छुक किसान गेहूं अधिप्राप्ति विकल्प को चुन कर साइट पर मांगी गयी जानकारी और संबंधित कागजात अपलोड कर अपना निबंधन आसानी से करा सकते हैं. वहीं, इस बाबत जिला सहकारी अधिकारी अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि निबंधित किसान की संख्या कम है. लिहाजा क्रय केंद्र पर किसान शुरुआती दौर में कम आ रहे हैं

सुपौल: जिले में पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से किसानों का गेहूं अधिप्राप्ति शुरू हो चुकी है. लेकिन शुरूआती रफ्तार काफी कम देखा जा रहा है. किसानों के गेहूं अधिप्राप्ति के लिये चयनित 120 पैक्स, 7 व्यापार मंडल में से एक व्यापार मंडल और 3 पैक्स पर किसानों की गेहूं की खरीद प्रारंभ कर दी गयी है. इन पैक्स और व्यापार मंडल पर निबंधित 5 किसान से 32.54 एमटी गेहूं की खरीद की गयी है. बाकी 117 पैक्स और 6 व्यापार मंडल की ओर से अब तक गेहूं की खरीद प्रारंभ नहीं की गयी है. जिन चयनित पैक्स और व्यापार मंडल पर गेहूं की खरीद नहीं प्रारंभ की गयी है. वहां के किसान अपने जरूरत को पूरा करने के लिये उत्पादित गेहूं खुले बाजार में कम कीमत पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं.

163 किसानों ने कराया है निबंधन
पैक्स और व्यापार मंडल पर गेहूं बेचने के लिये सरकारी प्रावधान के अनुसार किसानों को सबसे पहले अपना निबंधन कराना होता है. लिहाजा किसान गेहूं बेचने के लिये अपना निबंधन कराते हैं. गेहूं बेचने के इच्छुक ऐसे 163 किसान अब तक निबंधन कराए हैं. जिसमें बसंतपुर, सरायगढ़-भपटियाही के 10-10 किसान हैं. वहीं, छातापुर में 15, किसनपुर में 52, मरौना में मात्र 2, निर्मली में 5, पिपरा में 8, प्रतापगंज में 3, राघोपुर में 20, सुपौल और त्रिवेणीगंज में 19-19 किसान शामिल हैं. इसमें से 163 किसान रैयत और 39 गैर रैयत हैं. 119 किसानों के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गयी है. जबकि 44 आवेदन का सत्यापन किया जाना बाकी है. इसके अलावा त्रिवेणीगंज के 3 किसानों के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है.

32.54 एमटी गेहूं की हुई खरीद
जिले में 3 पैक्स और एक व्यापार मंडल पर अब तक 32.54 एमटी गेहूं की खरीद की गयी है. जिसमें बसंतपुर प्रखंड के रतनपुर पैक्स पर 55.40 क्विंटल, पिपरा व्यापार मंडल पर 78 क्विंटल, राघोपुर प्रखंड के विशनपुर दौलत पैक्स पर 45 क्विंटल और हरिराहा पैक्स पर 147 क्विंटल गेहूं की खरीद की गयी है.

घर बैठे कर सकते हैं निबंधन
गेहूं खरीद का लक्ष्य विभाग की ओर से जिले में 17 हजार एमटी निर्धारित किया गया है. जिसकी खरीद 15 जुलाई तक किया जाना है. इसके लिये आवेदित किसानों की संख्या काफी कम देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि जानकारी के अभाव में और लॉकडाउन के कारण गेहूं बेचने वाले किसान अपना निबंधन नहीं करा पा रहे हैं. निबंधन कराने में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे किसान अब घर बैठे गेहूं बेचने के लिये अपना निबंधन करा सकते हैं. इसके लिये किसान को cooponline.bih.nic.in/fsy/login.aspx पर जाना होगा. किसान एन्ड्राइड मोबाइल से गुगल के माध्यम से इस साइट पर जा सकते हैं.

पासवर्ड के रूप में डालना होगा निबंधित संख्या
साइट खुलने के बाद मोबाइल नंबर और पहले से निबंधित संख्या पासवर्ड के रूप में डालना होगा. इसके बाद पेज खुल जायेगा. जिसमें किसानों को धान अधिप्राप्ति, गेहूं अधिप्राप्ति और बिहार राज्य फसल सहायता योजना का विकल्प प्राप्त होगा. गेहूं बेचने के इच्छुक किसान गेहूं अधिप्राप्ति विकल्प को चुन कर साइट पर मांगी गयी जानकारी और संबंधित कागजात अपलोड कर अपना निबंधन आसानी से करा सकते हैं. वहीं, इस बाबत जिला सहकारी अधिकारी अरविंद कुमार पासवान ने बताया कि निबंधित किसान की संख्या कम है. लिहाजा क्रय केंद्र पर किसान शुरुआती दौर में कम आ रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.