सुपौल: जिले में कोरोना को लेकर जारी जंग में प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है. वहीं लोगों की बड़ी लापरवाही ने प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. दरअसल, सदर थाना के मध्य विद्यालय बसबिट्टी में बनाए गए कोरेंटाइन कैंप से में रखे गए दो दर्जन से अधिक लोग फरार हो गए हैं. जिसकी तलाश जारी है.
बाहरी प्रदेश से लौटे थे लोग
कोरेंटाइन सेंटर से फरार हुए लोग दिल्ली सहित भारत के अन्य प्रदेशों से लौटकर अपने घर सुपौल आए थे. जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें 14 दिनों के लिए कोरेंटाइन सेंटर में रखा था. लेकिन कैंप पर शौचालय और सोने की व्यवस्था के अलावा भोजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसकी वजह से लोग फरार हो गए.
प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें
अब प्रशासन के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. हालांकि सेंटर में रखे गए लोगों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया था. सेंटर की जिम्मेदारी संभाल रहे स्कूल के शिक्षक ने बताया कि देर रात दर्जन भर लोगों को यहां पहुंचाया गया था. जिसके बाद लोगों से आग्रह भी किया गया था. लेकिन कोई भी यहां नहीं ठहरा और चुपचाप यहां से फरार हो गए. प्रशासन के द्वारा यहां पर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.