सुपौल: आखिरकार सुपौल में भी कोरोना की एंट्री हो गई. सोमवार को जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति गुजरात से चार दिन पहले सुपौल पहुंचे थे, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
सदर अस्पताल में भर्ती मरीज
फिलहाल दोनों मरीज सदर अस्पताल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती हैं, जहां से कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया था. इसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव प्राप्त हुई है. कोरोना से ग्रसित दोनों मरीजों को सदर अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर से हटाकर जिले के दूसरे कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की जा रही है.
कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनुराग कुमार से प्राप्त जानकारी मुताबिक दोनों मरीजों को तत्काल सदर प्रखंड अंतर्गत एएनएम कॉलेज कर्णपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जाएगा. जिले में कोरोना का मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप व्याप्त है. वहीं, प्रशासनिक महकमे में भी हलचल बढ़ गई है.