सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के अंदौली पंचायत के वार्ड नंबर 15 निवासी रामदीन शर्मा की 13 वर्षीया पुत्री भारती कुमारी गुरुवार को घास काटने के लिए खेत गई हुई थी. वह घास लेकर वापस घर लौट रही थी. धूमरा नदी पार करने के दौरान उसकी पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में लापता हो गई. साथ में आ रही अन्य साथी ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन नदी के तेज धार में बह गयी.
इसे भी पढ़ेंः Supaul News: बकरी चराने गया था मुरली, तिलावे नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत
ग्रामीणों ने शव निकालाः बाद में घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. घटना के 1 घंटे बाद ग्रामीणों की खोजबीन के बाद घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूरी पर भारती को नदी से बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बाद में परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
तिलावे नदी में डूबने से मौतः कोशलीपट्टी वार्ड नंबर 11 निवासी अशोक यादव का आठ वर्षीय पुत्र मनखुश कुमार दो बच्चों के साथ तिलावे नदी की ओर खेलने गया था. जहां बच्चों के साथ नदी में नहाने लगा. इसी क्रम में मनखुश नदी की तेज धारा में बह गया. देखते ही देखते वह नदी में डूब गया. अन्य बच्चे जो नदी में नहा रहे थे वे सभी भागकर टोला में लोगों को इस बात कि जानकारी दी. वहां पहुंचे लोगों ने नदी से बच्चे को खोजकर बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
परिजन का रो-रोकर बुरा हालः घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आस-पास के लोग जमा हो गए. मृतक मनखुश के पिता अन्य प्रदेश में रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं. मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था. जो मध्य विद्यालय कोशलीपट्टी में वर्ग तीन का छात्र था. मृतक की माता बबीता देवी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह अपने बेटे के शव को देखकर बार बार बेहोश हो जाती थी. वह कहती थी दो चिराग था. परमात्मा एक चिराग को बुझा दिया.