सुपौल : बिहार के सुपौल में नशा करने वाले लोग विकल्प के रूप में मादक पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं. जिले के भीमनगर ओपी क्षेत्र के सहरसा (two Arrested With Brown sugar in Saharsa Chowk) चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 179 ग्राम ब्राउन शुगर, दो मोबाइल एवं एक बाइक बरामद की गयी. वीरपुर थाना अंतर्गत भीमनगर ओपी में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें :पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार
वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता : वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने देखा कि दो व्यक्ति शिवनगर से भीमनगर की ओर जा रहे थे. बाइक चालक द्वारा पुलिस कर्मी को चकमा देने का प्रयास किया गया. पुलिस ने दोनों को तलाशी के लिये रोका. उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया. गिरफ्तार किये गए तस्कर (Brown sugar smuggling in Supaul) में रतनपुरा थाना क्षेत्र के समदा वार्ड नंबर 08 निवासी कृष्ण कुमार यादव उर्फ कृष यादव, समदा साहेवान वार्ड नंबर 06 निवासी श्रवण मुखिया शामिल है.
बंगाल से खरीदकर सुपौल में बेचता था : पूछताछ के क्रम में तस्कर ने बताया कि बंगाल से खरीदकर इस इलाके में वह ब्राउन शुगर की बिक्री करता था. बिहार पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सख्ती के बाद भी बिहार में मादक पदार्थ की तस्करी जारी रखी. हाल के दिनों में पुलिस की ओर से कार्रवाई में कई मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ है.
"दोनों तस्कर पूर्व में भी हथियार एवं शराब के तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. वर्तमान में वे न्यायालय से जमानत पर छूटे थे. पुन: दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पुलिस छापेमारी दल में पुअनि अमरनाथ कुमार एवं ओपी के रिजर्व गार्ड शामिल थे. " -डी अमरकेश, एसपी
ये भी पढ़ें : गया में ढाई करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार