सुपौल: बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड (Tribeniganj Block) की बीडीओ आशा कुमारी (BDO Asha Kumari) का निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में BDO का पैर टूट गया है. घायल बीडीओ को त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें:Road Accident: कंटेनर ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, 2 की मौत, 6 पुलिसकर्मी घायल
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि त्रिवेणीगंज बीडीओ झंडोतोलन में हिस्सा लेने के लिए सुपौल से त्रिवेणीगंज जा रही थीं. इसी क्रम में जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के दीनपट्टी गांव के समीप एनएच 327E पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बीडीओ की कार हाइवे किनारे गड्ढे में गिरकर एक पेड़ से टकरा गई.
वहीं, बाइक चालक भी अपना नियंत्रण खो दिया. इस घटना में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल बाइक सवार को लोगों ने पिपरा पीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
इस घटना में त्रिवेणीगंज बीडीओ भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. जिन्हें इलाज के लिए त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पिपरा पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:दर्दनाक: ट्यूशन से लौट रहे 2 बच्चों को पिकअप ने कुचला, एक की मौत