सुपौल: छातापुर थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड संख्या दो में एक ही रात एक मंदिर के अलावे दो घरों में चोरी होने की घटना सामने आई है. दुस्साहसी चोरों ने पहले शिव मंदिर स्थित ठाकुरबारी से अष्टधातु से बनी दो मूर्ति और चांदी से बने झांप की चोरी कर ली. जिसके बाद दो अन्य घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
इस घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सशस्त्र बलों के साथ स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी ली. पीड़ित गृहस्वामी नारायण प्रसाद सिंह ने थाना को लिखित आवेदन देकर चोरी गये संपत्ति की बरामदगी की गुहार लगाई है. आवेदन पत्र के अनुसार आंगन में घुसे चोरों ने किवाड़ में लगे ताला को काट दिया और अंदर रखे चदरा के दो बक्सा को उठाकर पिछवाड़े ले गया और उसमें रखे नकदी, जेवरात, महत्वपूर्ण कागजी दस्तावेज, वस्त्र आदि लेकर चंपत हो गया.
ये भी पढ़ें: एक अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु वाले भी लगवा सकेंगे कोरोना टीका
दूसरी घटना शिव मंदिर स्थित ठाकुरबारी में हुई. जहां चोरों के द्वारा अष्टधातु से बनी राधाकृष्ण की दो कीमती मूर्ति सहित चांदी से निर्मित झांप की चोरी कर ली गई. वहीं, तीसरी घटना लालबहादुर शर्मा के घर हुई. जहां से ट्रंक का कुंडी तोड़ कर अंदर रखे आभूषण व महंगे वस्त्रों की चोरी हुई है. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष अंजन ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.