सुपौल: करिहो पंचायत के पैक्स चुनाव में हार के बाद एक उम्मीदवार के समर्थकों ने मंत्री रमेश ऋषिदेव के काफिले पर हमला बोल दिया. काफिले की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. दरअसल ये लोग मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे, तभी मंत्री का काफिला गुजर रहा था.
लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
सुपौल-सहरसा मार्ग से गुजर रहे सुपौल के प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव के काफिले पर भी लोगों ने पथराव किया. समर्थकों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. जिसके बाद मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए लोगों को वहां से हटाने का प्रयास किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया. जिसमें सदर डीएसपी विद्यासागर सहित पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. वहीं, एक स्थानीय पत्रकार भी इस हमले में घायल हो गया.
मंत्री के काफिले पर किया हमला
घटना के बाद एसपी मनोज कुमार भी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. एसपी ने बताया कि एक पराजित पैक्स उम्मीदवार ने कानून को हाथ में लिया है. हार जाने के बाद वो अपने समर्थकों के साथ रोड जाम किया. प्रशासन को सूचना मिलने से पहले इस मार्ग से गुजर रहे सुपौल के प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव के काफिले पर हमला किया.
लोगों पर होगी कार्रवाई
मनोज कुमार ने कहा कि मामले को लेकर आधे दर्जन प्रदर्शनकारियों गिरफ्तार किया गया है. साथ ही करीब एक दर्जन बाइक भी जब्त की गई है. उम्मीदवार और उनके साथ गैर कानूनी कार्य में जो लोग भी शामिल हैं, उनकी पहचान वीडियो और फोटो के आधार पर किया जा रहा है. इसके बाद गैर कानूनी कार्य में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.