सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी चौक के पास रेडियंट कैश मेनजमेंट के कलेक्शन एजेंट की हुई हत्या और लूट (Murder and Robbery) के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनके पास से लूट के 2 लाख 25 हजार रूपए भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: ज्वेलरी दुकान में हुई लूट और दुकानदार की हत्या का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने इस संबंध में बुधवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को दोपहर साढ़े तीन बजे राघोपुर थाना क्षेत्र में गद्दी चौक से पश्चिम पक्की सड़क पर रेडियेंट कैश मेनेजमेंट सर्विस के कलेक्शन कर्मी अजय यादव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. उससे 9 लाख 30 हजार रूपये लूट लिये थे.
एसपी ने बताया कि घटना के फौरन बाद ग्रामीणों ने जख्मी अजय यादव को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में राघोपुर थाना कांड संख्या 43/21 दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: लोन पर लिए ऑटो का किस्त नहीं चुका पाया तो बन गया लुटेरा, पुलिस ने ऐसे दबोचा
घटना के उद्भेदन के लिए वीरपुर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. टीम द्वारा प्राप्त सूचना और अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों की पहचान की गयी. जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गयी.
इस क्रम में सर्वप्रथम पुलिस ने राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मतनाजा निवासी राजकुमार यादव को घटना में इस्तेमाल किए गए मोबाइल और लूट की 15 हजार राशि के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लतौना गद्दी निवासी आलोक कुमार यादव को लूट के 21 हजार रूपए और मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत गढ़हा रामपुर निवासी बाबुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसपी ने कहा कि अंतरजिला लूट गिरोह का उद्भेदन और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है. पुलिस टीम के सभी सदस्यों को अलग से पुरस्कृत किया जायेगा.