ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB ने बढ़ाई चौकसी, दोनों देश के नागरिक रिश्तों के लेकर चिंतित - बॉर्डर पर तनाव

सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल के लोग भी रोजमर्रा की जरूरत के लिए प्रतिदिन भीमनगर आते रहते हैं. लेकिन पहले लॉकडाउन और अब सीमा विवाद के बाद हुई नेपाल की ओर से गोलीबारी के बाद सीमावर्ती क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं. दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंध को देख भारतीय नागरिक के साथ नेपाली नागरिक भी चिंतित हैं.

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 1:55 AM IST

सुपौल: भारत और नेपाल के बीच मजबूत संबंध अनादि काल से हैं. दोनों पड़ोसी देश हैं. इसके साथ ही दोनों देशों की सांस्कृतिक, भाषायी और ऐतिहासिक स्थिति में बहुत अधिक समानता है. इन सब के बीच पड़ोसी मुल्क नेपाल के साथ सीमा विवाद को लेकर इन दिनों तनातनी काफी बढ़ चुकी है. बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए भारतीय सीमा क्षेत्र में एसएसबी ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है. इसके अलावे स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. हालांकि, कोरोना संक्रमण को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर फिलहाल सील है. दोनों देशों के बीच आवाजाही भी बंद है. सीमा पर दोनों देशों के रिश्ते के बीच उत्पन्न कड़वाहट को महसूस किया जा सकता है.

बॉर्डर इलाके में आवाजाही हुई कम
भीमनगर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के करीब आधा दर्जन जवान तैनात दिखे. भारत से नेपाल जाने वाली सड़क सूनी नजर आई. लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद थी. कोशी योजना के लिए काम कर रहे स्वीकृति प्राप्त इक्का-दुक्का वाहन आ जा रहे थे. इन वाहनों पर सवार लोगों की गहन तलाशी के बाद ही उन्हें जाने की इजाजत दी जा रही थी. बॉर्डर पर जवान अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक सतर्कता बरतते हुए नजर आए.

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवान
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवान

दहशत में सीमावर्ती क्षेत्र के लोग
सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल के लोग भी रोजमर्रा की जरूरत के लिए प्रतिदिन भीमनगर आते रहते हैं. लेकिन पहले लॉकडाउन और अब सीमा विवाद के बाद हुई नेपाल की ओर से गोलीबारी के बाद सीमावर्ती क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं. दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंध को देख भारतीय नागरिक के साथ नेपाली नागरिक भी चिंतित हैं.

भारत-नेपाल के बीच बेटी-रोटी का संबंध
गौरतलब है कि भारत और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बीच सालों से बेटी-रोटी का संबंध रहा है. व्यापारिक संबंध के अलावा दोनों देश के नागरिकों के बीच रिश्तों की डोर भी जुड़ी हुई है. बड़ी संख्या में दोनों देश के लोग एक-दूसरे के यहां बेरोकटोक शादी-ब्याह रचाते हैं. यही वजह है कि सीमा के दोनों पार रिश्तेदारों की भरमार लगी हुई है. हालांकि, हाल के दिनों में सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है. जो दोनों देश के नागरिकों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. सीमावर्ती इलाके के लोगों में भारत-नेपाल विवाद के दर्द को महसूस किया जा सकता है.

सामान्य दिनों के तरह सजग है जवान- एसएसबी कमांडेट
इस मामले को लेकर एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के कमांडेंंट एचके गुप्ता ने बताया कि अन्य सरहदों की सीमाएं भले ही कंटीली तारों से घिरी हो, लेकिन नेपाल की सीमा पर अपनों के रिश्ते के लिए कोई दीवार नहीं है. सरहद पर पहरेदार के रूप में तैनात एसएसबी के जवान भी आसानी से आ-जा पाते थे. हाल की घटनाओं से रिश्ते में गांठ जरूर पड़ी है. दोनों देश के रिश्ते पहले की तरह सामान्य है. सीमा पर जवान सामान्य दिनों के तरह ही सजग हैं. बता दें कि पिछले शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के बॉर्डर के पिलर नंबर 319 के पास नेपाल पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में एक भारतीय शख्स की मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे. भारत-नेपाल के बीच ऐसा पहली बार हुआ है, जब नेपाल पुलिस ने फायरिंग की हो.

सुपौल: भारत और नेपाल के बीच मजबूत संबंध अनादि काल से हैं. दोनों पड़ोसी देश हैं. इसके साथ ही दोनों देशों की सांस्कृतिक, भाषायी और ऐतिहासिक स्थिति में बहुत अधिक समानता है. इन सब के बीच पड़ोसी मुल्क नेपाल के साथ सीमा विवाद को लेकर इन दिनों तनातनी काफी बढ़ चुकी है. बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए भारतीय सीमा क्षेत्र में एसएसबी ने भी अपनी चौकसी बढ़ा दी है. इसके अलावे स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. हालांकि, कोरोना संक्रमण को लेकर भारत-नेपाल बॉर्डर फिलहाल सील है. दोनों देशों के बीच आवाजाही भी बंद है. सीमा पर दोनों देशों के रिश्ते के बीच उत्पन्न कड़वाहट को महसूस किया जा सकता है.

बॉर्डर इलाके में आवाजाही हुई कम
भीमनगर स्थित भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के करीब आधा दर्जन जवान तैनात दिखे. भारत से नेपाल जाने वाली सड़क सूनी नजर आई. लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद थी. कोशी योजना के लिए काम कर रहे स्वीकृति प्राप्त इक्का-दुक्का वाहन आ जा रहे थे. इन वाहनों पर सवार लोगों की गहन तलाशी के बाद ही उन्हें जाने की इजाजत दी जा रही थी. बॉर्डर पर जवान अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक सतर्कता बरतते हुए नजर आए.

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवान
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात जवान

दहशत में सीमावर्ती क्षेत्र के लोग
सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल के लोग भी रोजमर्रा की जरूरत के लिए प्रतिदिन भीमनगर आते रहते हैं. लेकिन पहले लॉकडाउन और अब सीमा विवाद के बाद हुई नेपाल की ओर से गोलीबारी के बाद सीमावर्ती क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं. दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंध को देख भारतीय नागरिक के साथ नेपाली नागरिक भी चिंतित हैं.

भारत-नेपाल के बीच बेटी-रोटी का संबंध
गौरतलब है कि भारत और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बीच सालों से बेटी-रोटी का संबंध रहा है. व्यापारिक संबंध के अलावा दोनों देश के नागरिकों के बीच रिश्तों की डोर भी जुड़ी हुई है. बड़ी संख्या में दोनों देश के लोग एक-दूसरे के यहां बेरोकटोक शादी-ब्याह रचाते हैं. यही वजह है कि सीमा के दोनों पार रिश्तेदारों की भरमार लगी हुई है. हालांकि, हाल के दिनों में सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है. जो दोनों देश के नागरिकों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. सीमावर्ती इलाके के लोगों में भारत-नेपाल विवाद के दर्द को महसूस किया जा सकता है.

सामान्य दिनों के तरह सजग है जवान- एसएसबी कमांडेट
इस मामले को लेकर एसएसबी 45वीं बटालियन वीरपुर के कमांडेंंट एचके गुप्ता ने बताया कि अन्य सरहदों की सीमाएं भले ही कंटीली तारों से घिरी हो, लेकिन नेपाल की सीमा पर अपनों के रिश्ते के लिए कोई दीवार नहीं है. सरहद पर पहरेदार के रूप में तैनात एसएसबी के जवान भी आसानी से आ-जा पाते थे. हाल की घटनाओं से रिश्ते में गांठ जरूर पड़ी है. दोनों देश के रिश्ते पहले की तरह सामान्य है. सीमा पर जवान सामान्य दिनों के तरह ही सजग हैं. बता दें कि पिछले शुक्रवार को सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के बॉर्डर के पिलर नंबर 319 के पास नेपाल पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में एक भारतीय शख्स की मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे. भारत-नेपाल के बीच ऐसा पहली बार हुआ है, जब नेपाल पुलिस ने फायरिंग की हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.