ETV Bharat / state

सुपौल सदर अस्पताल में 10 माह से शोभा की वस्तु 6 वेंटिलेटर, मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा - दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल

कोरोना काल में जहां मरीजों के लिए दवाएं और जीवन रक्षक यंत्र कम पड़ रहे हैं. वहीं, सुपौल के सदर अस्पताल में 6 वेंटिलेटर बिना इस्तेमाल के ही पड़े हुए हैं. वेंटिलेटर को ऑक्सीजन से नहीं जोड़ा गया है. वेंटिलेटर चालू न रहने के चलते मरीजों को दरभंगा और पटना रेफर कर दिया जा रहा है.

ventilators
वेंटिलेटर
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 8:20 PM IST

सुपौल: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. जिले में भी प्रतिदिन 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 216 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही जीवन रक्षक दवा और यंत्र की आवश्यकता बढ़ गई है, लेकिन सुपौल सदर अस्पताल की स्थिति यह है कि यहां 6 वेंटिलेटर सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की कोरोना से मौत

जिले के सबसे बड़े अस्पताल को पीएम केअर के तहत जून 2020 में उपलब्ध कराए गए 6 वेंटिलेटर पड़े-पड़े खराब हो रहे हैं. वहीं, वेंटिलेटर के अभाव में हर दिन गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है. वेंटिलेटर की सुविधा मरीजों को मिले इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही.

देखें रिपोर्ट

मरीजों को कर दिया जाता है रेफर
जानकारी के अनुसार कोरोना के मरीज को हालत गंभीर होने पर डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) रेफर कर दिया जाता है. इसकी वजह से डीएमसीएच पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. वहीं, सुपौल के मरीज वेंटिलेटर के अभाव में मौत के मुहाने पर खड़े हैं.

ऑक्सीजन से नहीं जुड़ा है वेंटिलेटर
सदर प्रखंड के बसबिट्टी निवासी राजीव कुमार ने कहा "मेरे चाचा कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनको सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. अस्पताल के वेंटिलेटर को इस्तेमाल करना चाहिए. इससे गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा."

"अस्पताल में टेक्नीशियन की कमी है. वेंटिलेटर को ऑक्सीजन से नहीं जोड़ा गया है, जिस कारण यह सेवा फिलहाल बाधित है."- अभिलाष वर्मा, हेल्थ मैनेजर, सदर अस्पताल सुपौल

यह भी पढ़ें- CM के प्रधान सचिव ने कोरोना को लेकर सभी जिलों के DM के साथ की बैठक

सुपौल: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. जिले में भी प्रतिदिन 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 216 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही जीवन रक्षक दवा और यंत्र की आवश्यकता बढ़ गई है, लेकिन सुपौल सदर अस्पताल की स्थिति यह है कि यहां 6 वेंटिलेटर सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की कोरोना से मौत

जिले के सबसे बड़े अस्पताल को पीएम केअर के तहत जून 2020 में उपलब्ध कराए गए 6 वेंटिलेटर पड़े-पड़े खराब हो रहे हैं. वहीं, वेंटिलेटर के अभाव में हर दिन गंभीर मरीजों को रेफर किया जा रहा है. वेंटिलेटर की सुविधा मरीजों को मिले इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही.

देखें रिपोर्ट

मरीजों को कर दिया जाता है रेफर
जानकारी के अनुसार कोरोना के मरीज को हालत गंभीर होने पर डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) रेफर कर दिया जाता है. इसकी वजह से डीएमसीएच पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है. वहीं, सुपौल के मरीज वेंटिलेटर के अभाव में मौत के मुहाने पर खड़े हैं.

ऑक्सीजन से नहीं जुड़ा है वेंटिलेटर
सदर प्रखंड के बसबिट्टी निवासी राजीव कुमार ने कहा "मेरे चाचा कोरोना संक्रमित हो गए थे. उनको सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. अस्पताल के वेंटिलेटर को इस्तेमाल करना चाहिए. इससे गरीब मरीजों को लाभ मिलेगा."

"अस्पताल में टेक्नीशियन की कमी है. वेंटिलेटर को ऑक्सीजन से नहीं जोड़ा गया है, जिस कारण यह सेवा फिलहाल बाधित है."- अभिलाष वर्मा, हेल्थ मैनेजर, सदर अस्पताल सुपौल

यह भी पढ़ें- CM के प्रधान सचिव ने कोरोना को लेकर सभी जिलों के DM के साथ की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.