ETV Bharat / state

शाहनवाज ने तमाम अटकलों को किया खारिज, बोले- '2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे नीतीश कुमार' - Shahnawaz Hussain and Zama Khan in Supaul

बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव (Election on 24 seats of Bihar Legislative Council) होना है. जिसे लेकर शाहनवाज हुसैन और जमा खान सुपौल पहुंचे और एमएलसी प्रत्याशी नूतन सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की. साथ ही शाहनवाज हुसैन ने नीतीश कुमार को लेकर चल रही बयानबाजी पर भी विराम लगाने की कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर..

Shahnawaz Hussain and Zama Khan in Supaul
Shahnawaz Hussain and Zama Khan in Supaul
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 8:23 PM IST

सुपौल: बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में एमएलसी प्रत्याशी नूतन सिंह के चुनाव प्रचार में शामिल होने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान सुपौल (Shahnawaz Hussain and Zama Khan in Supaul) पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से होटल आरके पैलेस में मुलाकात की. उन्होंने एमएलसी प्रत्याशी नूतन सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की.

ये भी पढ़ें- बोले शाहनवाज हुसैन- 'पहले ही मुकेश सहनी को इस्तीफा दे देना चाहिए था'


'बिहार में हमारी सरकार एकजुट': इस दौरान शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने बिहार की सियासत में जारी अटकलों पर भी विराम लगाते हुए कहा कि ''बिहार में हमारी सरकार एकजुट है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 तक (Chief Minister Nitish Kumar) बिहार में मुख्यमंत्री बने रहेंगे. जो दूसरे को राज्यसभा भेजते हैं, उन्हें खुद जाने के लिए मीडिया की जरूरत पड़ेगी. ये सोचने की बात है.''

'नीतीश कुमार मुसलमानों के रहनुमा': साथ ही उद्योग मंत्री ने सुपौल से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात करने की भी बात भी कही. वहीं, बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minority Welfare Minister Zama Khan) ने कहा कि ''बिहार के मुसलमानों को समझना होगा कि अगर वास्तव में मुसलमानों का सही रहनुमा कोई है तो वो नीतीश कुमार है. पहले अल्पसंख्यक विभाग का बजट 68 करोड़ हुआ करता था, लेकिन सीएम नीतीश के कार्यकाल में ये 600 करोड़ से अधिक है. अल्पसंख्यक के लिए बिहार के सभी जिलों में छात्रावास भी बनेगा.''

थम गया चुनाव प्रचार: बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव का प्रचार थम गया है. बिहार विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव के लिए प्रचार शनिवार शाम पांच बजे से थम गया है. चुनाव आयोग द्वारा राज्य के निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान कराया जायेगा. आयोग की ओर से मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदाताओं के लिए खास गाइडलाइन भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- BJP-JDU का कोई मुकाबला नहीं, काम में सरकार की खुद से है प्रतियोगिता: नित्यानंद राय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सुपौल: बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में एमएलसी प्रत्याशी नूतन सिंह के चुनाव प्रचार में शामिल होने बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान सुपौल (Shahnawaz Hussain and Zama Khan in Supaul) पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से होटल आरके पैलेस में मुलाकात की. उन्होंने एमएलसी प्रत्याशी नूतन सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की.

ये भी पढ़ें- बोले शाहनवाज हुसैन- 'पहले ही मुकेश सहनी को इस्तीफा दे देना चाहिए था'


'बिहार में हमारी सरकार एकजुट': इस दौरान शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने बिहार की सियासत में जारी अटकलों पर भी विराम लगाते हुए कहा कि ''बिहार में हमारी सरकार एकजुट है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2025 तक (Chief Minister Nitish Kumar) बिहार में मुख्यमंत्री बने रहेंगे. जो दूसरे को राज्यसभा भेजते हैं, उन्हें खुद जाने के लिए मीडिया की जरूरत पड़ेगी. ये सोचने की बात है.''

'नीतीश कुमार मुसलमानों के रहनुमा': साथ ही उद्योग मंत्री ने सुपौल से लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रेल मंत्री से मुलाकात करने की भी बात भी कही. वहीं, बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minority Welfare Minister Zama Khan) ने कहा कि ''बिहार के मुसलमानों को समझना होगा कि अगर वास्तव में मुसलमानों का सही रहनुमा कोई है तो वो नीतीश कुमार है. पहले अल्पसंख्यक विभाग का बजट 68 करोड़ हुआ करता था, लेकिन सीएम नीतीश के कार्यकाल में ये 600 करोड़ से अधिक है. अल्पसंख्यक के लिए बिहार के सभी जिलों में छात्रावास भी बनेगा.''

थम गया चुनाव प्रचार: बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव का प्रचार थम गया है. बिहार विधान परिषद के 24 स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए हो रहे चुनाव के लिए प्रचार शनिवार शाम पांच बजे से थम गया है. चुनाव आयोग द्वारा राज्य के निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को मतदान कराया जायेगा. आयोग की ओर से मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदाताओं के लिए खास गाइडलाइन भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- BJP-JDU का कोई मुकाबला नहीं, काम में सरकार की खुद से है प्रतियोगिता: नित्यानंद राय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.