सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में राघोपुर पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कोरियापट्टी में छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया (6 Criminals Arrested In Supaul ) गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो हथियार, 13 जिंदा कारतूस, 02 लोडेड मैगजीन और लूट की चार बाइक को जब्त किया गया. गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में कई मामलों में कई अहम जानकारी मिली है. सुपौल एसपी डी अमरकेश (Supaul SP D Amarkesh) ने राघोपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी.
पढ़ें-रोहतास में 21 साल से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर हमले समेत कई कांड में था वांछित
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी गांव में कुछ अपराधी लूट की बाइक और हथियार के साथ घूम रहे हैं. सूचना के आधार एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम जब छापेमारी करने कोरियापट्टी पहुंची तो दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने चारों अपराधियों को दबोच लिया. जिसके आधार पर 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान बड़ी संख्या हथियार सहित कई सामग्री जब्त किया गया."-डी अमरकेश, एसपी
इन लोगों को किया गया है गिरफ्तारः पकड़े गये बदमाशों में सातनपट्टी वार्ड नंबर 7 निवासी मनीष कुमार राम, सिंटू कुमार साह, श्रीकांत कुमार राम और प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानागर वार्ड नंबर 2 निवासी रौशन राज के रूप में की गई है. मनीष कुमार से जब बरामद पल्सर बाइ के बारे में पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि बीते 29 अगस्त को पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही गांव के समीप उनलोगों ने एक राहगीर से हथियार के बल पर बाइक के अलावा एटीएम, मोबाइल सहित अन्य कागजात छीन लिया था. घटना में उपयोग किए गए दो अन्य बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. वारदात को अंजाम देने वाले दो अन्य अपराधी वार्ड नंबर 02 निवासी राजन ठाकुर और सातनपट्टी वार्ड नंबर 07 निवासी रौशन पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है.
इन हथियारों की हुई है बरामदगीः एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्टल, 02 लोडेड मैगजीन, एक देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस, 04 बाइक, 7 मोबाइल, 2500 रुपया नकद सहित लूटे गये कागजातों को भी बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के अलावा पिपरा थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह, बीरेंद्र कुमार महतो, भिखारी यादव, राजू कुमार, उमा कुमार मुखिया, अर्जुन कुमार अमर, अमरेंद्र पासवान सहित राघोपुर एवं पिपरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.
पढ़ें-लखीसराय : दुरंतो एक्सप्रेस से चोरी मामले में 3 गिरफ्तार