ETV Bharat / state

पाकिस्तान के मुस्लिम को नागरिकता देने की मांग कर रहा कांग्रेस: शाहनवाज हुसैन - पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएए किसी की नागरिकता लेने वाला कानून नहीं है. बल्कि यह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है. इस पर जितना विरोध प्रर्दशन हो रहा है वह नहीं होना चाहिए.

अपने पैतृक आवास पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन
अपने पैतृक आवास पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 6:26 PM IST

सुपौल: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन सुपौल स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे. यहां मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वगात किया. साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी पूर्व विधायक किशोर कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर और संतोष प्रधान को शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

'पाकिस्तान के मुस्लिम को नागरिकता देने की मांग कर रही कांग्रेस'
राष्ट्रीय प्रवक्ता के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के मुस्लिम को भी भारत की नागरिकता दी जाए. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि क्या पाकिस्तान के मुस्लिम धार्मिक रूप से प्रताड़ित हैं.

नागरिकता देने वाला कानून है सीएए
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएए किसी की नागरिकता लेने वाला कानून नहीं है. बल्कि यह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है. इस पर जितना विरोध प्रर्दशन हो रहा है वह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में शामिल होने वाला कोई भी शख्स ये बताने वाला नहीं है कि इस कानून में कौनसी ऐसी धारा है जो किसी की नागरिकता लेगी. इसके जरिए सिर्फ विपक्षी पार्टियों की ओर से जनता को गुमराह किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महापुरुष के वादे को पीएम मोदी ने किया पूरा
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मौलाना अबुल कलाम आजाद के वादे को पीएम मोदी ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान नहीं रख पाया. जबकि भारत ने अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान रखा है. अगर पाकिस्तान ध्यान रखता तो इतनी बड़ी तादाद में लोग वहां से धर्म बचाने के लिए यहां नहीं आते. इसलिए इस पर किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है. साथ ही कहा कि एनआरसी की तो कहीं चर्चा ही नहीं हुई है. जबकि एनपीआर जनगणना से पहले की प्रक्रिया है.

सुपौल: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन सुपौल स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचे. यहां मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वगात किया. साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भी पूर्व विधायक किशोर कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर और संतोष प्रधान को शॉल देकर सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

'पाकिस्तान के मुस्लिम को नागरिकता देने की मांग कर रही कांग्रेस'
राष्ट्रीय प्रवक्ता के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के मुस्लिम को भी भारत की नागरिकता दी जाए. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि क्या पाकिस्तान के मुस्लिम धार्मिक रूप से प्रताड़ित हैं.

नागरिकता देने वाला कानून है सीएए
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएए किसी की नागरिकता लेने वाला कानून नहीं है. बल्कि यह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है. इस पर जितना विरोध प्रर्दशन हो रहा है वह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में शामिल होने वाला कोई भी शख्स ये बताने वाला नहीं है कि इस कानून में कौनसी ऐसी धारा है जो किसी की नागरिकता लेगी. इसके जरिए सिर्फ विपक्षी पार्टियों की ओर से जनता को गुमराह किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

महापुरुष के वादे को पीएम मोदी ने किया पूरा
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और मौलाना अबुल कलाम आजाद के वादे को पीएम मोदी ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान नहीं रख पाया. जबकि भारत ने अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान रखा है. अगर पाकिस्तान ध्यान रखता तो इतनी बड़ी तादाद में लोग वहां से धर्म बचाने के लिए यहां नहीं आते. इसलिए इस पर किसी को भी डरने की जरुरत नहीं है. साथ ही कहा कि एनआरसी की तो कहीं चर्चा ही नहीं हुई है. जबकि एनपीआर जनगणना से पहले की प्रक्रिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.