सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो लूटेरों ने रेफरल अस्पताल सिमराही के एक चिकित्सक से एक लाख 25 हजार रुपये लूट लिये. घटना के बाद अपराधी मौके पर से फरार हो गये. पीड़ित चिकित्सक ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर पैसे बरामदगी की गुहार लगायी है.
पुलिस बल की तैनाती
बता दें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई. बावजूद इसके बाइक सवार दो अपराधी दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गये. घटना के लेकर लोगों के बीच काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि लोग पहले रात को कहीं निकलने में असुरक्षित महसूस करते थे. लेकिन अब दिन के उजाले में भी कोई सुरक्षित नहीं है.
दिनदहाड़े मारी थी गोली
लोगों ने कहा कि अपराधियों के दिमाग से पुलिस का डर इस कदर समाप्त हो गया है कि अपराधियों ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इससे पूर्व पहले लॉकडाउन के दौरान जब जगह-जगह पुलिस की तैनाती थी, उस समय भी अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मारकर पुलिस को चुनौती दी थी. इस बार भी जगह-जगह चेक पोस्ट रहने के बावजूद घटना को अंजाम दिया गया है.
क्या कहते हैं डॉक्टर
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित सिमराही निवासी सह रेफरल अस्पताल राघोपुर में पदस्थापित डॉ. अंजार अहमद ने बताया कि वे अपने एक स्टाफ के साथ शनिवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे सवा लाख रुपये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिमराही बाजार में जमा करवाने गए. लेकिन बैंक में अधिक भीड़ रहने के कारण वे वापस अपने घर लौट रहे थे.
जांच में जुटी पुलिस
इसी दौरान अस्पताल रोड में पीछे से बिना नंबर के काला रंग के पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उनके साथ बाइक पर बैठे लड़के के हाथ से झपट्टा मार कर रुपये से भरा थैला लूट कर फरार हो गये.
डॉक्टर ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गयी है. घटना के बाद राघोपुर पुलिस को सूचना देकर अपने स्तर से भी काफी खोजबीन करने का प्रयास किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच की जा रही है.