सुपौल: बिहार के सुपौल में दवा व्यवसायी के घर में डकैती (Robbery At Drug Dealer House In Supaul) हुई है. 10 से 15 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर जमकर लूट पाट की. बदमाशों ने करीब दस लाख रुपये के जवरात लूटे. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने गृह स्वामी हीरा लाल दास का सिर फोड़ डाला. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गये. घटना करजाइन बाजार की है.
ये भी पढ़ें-रोहतास में परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, महिला को पीटा
दवा व्यवसायी के घर में डकैती: डकैतों के फरार होने के बाद परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दवा व्यवसायी हीरा लाल दास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के संबंध में गृह स्वामिनी तारा देवी ने बताया कि उनके पति ने जब अपराधियों का विरोध किया, तो बदमाशों ने उनके पति का सिर फोड़ दिया. जिसके बाद डर से परिवार के सदस्यों ने अपने सारे जेवरात उतारकर अपराधियों को दे दी.
सिढ़ी के सहारे घर में घुसे अपराधी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी मंगलवार की रात दवा व्यवसायी के घर के छत की सीढ़ी पर लगे ग्रील का ताला तोड़ अंदर प्रवेश किया. जहां गैलरी में सो रहे व्यवसायी के पुत्र को कब्जे में लेकर गृह स्वामी, उसकी पुत्रवधू और बेटी के कमरे को जबरन खुलवाया. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान परिवार के लोगों ने शोर मचाया. लेकिन बगल में हो रहे अष्टयाम की आवाज के कारण आसपास के लोग उन लोगों की आवाज नहीं सुन पाए.
दस लाख के जेवरात की लूट: डकैतों ने घर की महिलाओं को डराकर गोदरेज की चाबी ले ली. जिसके बाद लॉकर में रखे जेवरात भी निकाल लिये. बताया जाता है कि बदमाशों ने करीब 10 लाख के जेवरात लूट लिए. करीब एक घंटे तक वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. इसके बाद परिवार वालों ने थाना को फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यवसायी को अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल दवा व्यवसायी का इलाज डीएमसीएच दरभंगा में चल रहा है.
अनुसंधान में जुटी पुलिस: बुधवार की सुबह डॉग स्क्वायड की टीम और टेक्निकल टीम घटनास्थल पर पहुंची लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि घर से कुछ दूरी से गैस कटर और लाठी बरामद किया गया है. घटना के संबंध में वीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की मिलते ही आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया. इस दौरान अपराधी का एक मोबाइल बरामद हुआ है. फॉरेंसिक टीम को बुलाया जा रहा है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. घटना के बाद से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, गृहस्वामी के होश में आने पर ही लूटे गए जेवरात और नगदी का स्पष्ट पता चल पाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP