सुपौल: बिहार के सुपौल में दो अलग-अलग लूट और छिनतई मामले का पुलिस ने खुलासा किया (Three miscreants arrested in Supaul) है. पुलिस तीन अपराधी को अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, लैपटॉप और बाइक के साथ तीन पुलिस को गिरफ्तार किया है. रविवार को एसपी शैशव यादव ने बताया कि गिरोह के सरगना श्रवण उर्फ रिषभ झा को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Supaul Firing: टेंट व्यवसायी को फोन कर मंदिर बुलाया, फिर मार दी गोली
ललितग्राम में छिनतई की हुई थी घटना: ललितग्राम ओपी क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. जहां आशीष कान्त झा से ललितग्राम ओपी क्षेत्र स्थित मधुबनी पंचायत के मिरचैया पुल के आगे बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी ने उससे 27 हजार 500 रुपये छीन लिया था. इस संबंध में बलुआ बाजार थाना में मामला दर्ज किया गया था.
विशेष टीम का गठन: एसपी शैशव यादव ने बताया कि भीमपुर थाना क्षेत्र में सुरसर नदी के समीप एनएच 57 पर सुमन कुमार शर्मा से एक बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधी ने लैपटॉप, पर्स आदि छीन लिया था. पुलिस दोनों घटनाओं की गंभीरता से लेकर उक्त दोनों घटना के खुलासा के लिए त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया.
"पुलिस ने दो अलग-अलग मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गश्ती की रही है. खासकर जिला मुख्यालय में शैरनी दल द्वारा स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर के आगे लगातार गश्ती की जा रही है".-शैशव यादव, एसपी, सुपौल
सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा: घटना में संलिप्त प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर वार्ड 02 निवासी श्रवण उर्फ रिषम झा और प्रतापगंज थाना क्षेत्र के इटहरी वार्ड 02 निवासी विजय कुमार मंडल पिता सत्यनारायण मंडल एवं उज्ज्वल यादव पिता सुरेश यादव को एक पिस्टल, एक कारतूस, लूट की 24 हजार 500 रुपये, एक लैपटॉप, एक मोबाइल और एक बाइक के साथ हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिये गये अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
उज्ज्वल का अपराध से पुराना नाता: गिरफ्तार अपराधी उज्जवल यादव का अपराध की दुनियां से पुराना नाता रहा है. उज्जवल के खिलाफ प्रतापगंज थाना और राघोपुर थाना में मामला दर्ज है. दर्ज केस में उज्ज्वल पर हत्या, आर्म्स एक्ट, बिहार मद्द निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज है. एसपी शैशव यादव ने बताया कि गिरोह का सरगना श्रवण उर्फ रिषभ झा है.