सुपौल: जिले में बीते एक सप्ताह से कोढ़ा गैंग फिर सक्रिय हो गया है. मंगलवार को दिन-दहाड़े कार से 3 लाख रुपए की चोरी कर ली गई. लुेटेरों ने जिला मुख्यालय के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके लोहिया नगर चौक पर जाम में फंसी कार का शीशा तोड़कर तीन लाख रूपए उड़ा लिए.
दरअसल लोहिया नगर ढाला जाम रहने के कारण कार सवार को पुलिस ने पहले ही रोक दिया था. जिस वजह से वह गाड़ी से उतरकर जाम की स्थिति को देखने निकल गया. जब वह वापस आया तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और कार पर राख रुपए से भरा बैग गायब है.
एसबीआई शाखा से की थी निकासी
कार सवार जितेंद्र कुमार वार्ड नंबर-4 के रहने वाले हैं और पेशे से संवेदक हैं. उन्होंने बताया कि वे एसबीआई की मुख्य शाखा से तीन लाख रूपये की निकासी कर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान जाम रहने के कारण कार रोकी थी.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, पीड़ित ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान हो गई है. जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है.