सुपौल/गया: देश के साथ ही प्रदेश में भी ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया. लेकिन हादसों की खबरों ने बिहार के कई जिलों में ईद की खुशियों को मातम में बदल दिया. सुपौल (Road Accident In Supaul ) के नगर पंचायत वीरपुर के वार्ड 05 स्थित ईदगाह और केएस कॉलेज के समीप मंगलवार को जब ईद की नमाज के बाद लोग मैदान से निकल कर सड़क पर आए तो इसी दौरान एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से छह वर्षीय बच्ची सहित पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं गया (Road Accident In Gaya) में भी सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गयी.
पढें- सुपौल में घर पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, हादसे में भाई-बहन की मौत, 2 जख्मी
नमाज अदा कर घर लौट रहे शिक्षक की मौत: गया में एक परिवार की ईद की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब इस परिवार के मुखिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक की पहचान हाफिज शमसुजोहा के रूप में हुई है, जो पेशे से शिक्षक थे. बताया जाता है कि शिक्षक उस समय ईद की नमाज पढ़ कर जा रहे थे. परिवार में इस घटना से कोहराम चीख पुकार मच गई. जिले के गया-गोह मार्ग पर पाली गांव के समीप अनियंत्रित कार ने बाइक सवार शिक्षक हाफिज शमसुजोहा को ठोकर मार दी. शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए गया ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई. इस घटना के बाद ईद की खुशी मातम में बदल गई.
सड़क हादसे में 5 घायल: वहीं सुपौल में पांच लोग सड़क हादसे में घायल हुए हैं. जख्मियों को स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमण्डल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार कराया जा रहा है. हालांकि घटना के बाद कुछ लोगों ने गुस्से में आकर कार को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. लेकिन घटना की सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची वीरपुर थाने की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसी क्रम में सूचना पर एसडीएम कुमार सत्येंद्र यादव और एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, बसन्तपुर आरडीओ कुमार मनीष भारद्वाज भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत कराया.
कार चालक की लापरवाही से हादसा: थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि लोग ईद की नमाज के बाद सड़क पर आए और इसी दौरान ईदगाह से वापस लौट रहे एक कार चालक अपनी कार को स्टार्ट कर आगे बढ़ने की कोशिश की. लेकिन कार आगे ना बढ़कर पीछे की ओर तेजी से चलने लगा. जिससे कार के पीछे से आ रहे लोग कार की चपेट में आ गए और पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. फिलहाल पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया. जख्मी में नगर पंचायत वार्ड 09 भगत मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय अर्जुन भगत, वार्ड 05 निवासी 06 वर्षीय रोशनी खातून, वार्ड 05 निवासी 65 वर्षीय अब्दुल गफूर, वार्ड 01 निवासी 32 वर्षीय मो आफाज, वार्ड 05 निवासी 34 वर्षीय मो आलम शामिल हैं. जख्मी अर्जुन भगत, अब्दुल गफूर और रोशनी खातून की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मौके से कार चालक फरार हो गया.
पढ़ें-ड्राइवर पर हमले के दौरान बेकाबू ट्रक पलटा, वाहन मालिक की मौत, बाल-बाल बचा चालक
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP