सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज में अज्ञात विक्षिप्त की पिटाई करने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. शनिवार को छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ त्रिवेणीगंज-सुपौल NH-327 E जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
ये भी पढ़ें:- बिहार के इस गांव में है अजीब सन्नाटा, कहते हैं लोग- नहीं रहना हमें
दुकानदार ने की थी पिटाई
बता दें कि शनिवार को त्रिवेणीगंज बाजार में भीख मांग रहे एक 40 वर्षीय विक्षिप्त युवक की एक दुकानदार ने बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद वो गांधी पार्क में बेहोशी की अवस्था में पड़ा था. जिस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसके नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिसकर्मियों ने कराया भर्ती
पुलिसकर्मियों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, सदर अस्पताल के डॉक्टर ने भी जख्मी विक्षिप्त को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया. जिसकी सूचना राजद कार्यकर्ताओं को मिली. इसके बाद राजद कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.