सुपौल: बिहार के सुपौल में राइस मिल स्टाफ की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मामला राघोपुर थाना क्षेत्र का है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक राइस मिल के मालिक पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की है. इस वारदात में मिल मालिक गंभीर रूप से जख्मी हो और स्टाफ की गोली लगने से मौत हो गई है. परिजनों का कहना है कि मिल संचालक पर फायरिंग के दौरान शख्स की जान गई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृतक की पहचान राघोपुर थाना इलाके के 35 वर्षीय दिलीप यादव के रूप में हुई है. वहीं जख्मी 40 वर्षीय संजय कुमार साह बताया जा रहा है.
पढ़ें-Supaul Crime: बाइक देने को कहा, मना किया तो स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक को मारी गोली
नकाबपोश अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग: मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि दिलीप यादव दौलतपुर में अवस्थित राइस मिल के मालिक संजय साह के यहां बीते 9 वर्षो से रहकर काम कर रहा था. राइस मिल मालिक ने उसे एक बाइक दी हुई थी. जिससे वो रोज की तरह मिल मालिक संजय साह को बाइक पर बिठा कर घर छोड़ कर अपने घर जाया करता था. रविवार की रात भी रोज की तरह वो राइस मिल से खुद बाइक चालक मिल मालिक को लेकर सिमराही बाजार लौट रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर आए अज्ञात तीन नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमे बाइक चला रहे दिलीप के दाहिने कंधे में सटा कर अपराधियों ने गोली मारी जो सीने को चीरती हुई आर पार हो गई. इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
दिलीप यादव दौलतपुर में अवस्थित राइस मिल के मालिक संजय साह के यहां बीते 9 वर्षो से रहकर काम कर रहा था. राइस मिल मालिक ने उसे एक बाइक दी हुई थी. जिससे वो रोज की तरह मिल मालिक संजय साह को बाइक पर बिठा कर घर छोड़ कर अपने घर जाया करता था. रविवार की रात भी रोज की तरह वो राइस मिल से खुद बाइक चालक मिल मालिक को लेकर सिमराही बाजार लौट रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर आए अज्ञात तीन नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें उसकी मौत हो गई.-जशोधर यादव, मृतक का परिजन
गोलीबारी में मिल मालिक जख्मी: वहीं बाइक के पीछे बैठे संजय साह को हाथ और नाक के पास गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने जख्मी को राघोपुर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया है. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया. मृतक के भाई हेमंन्द्र यादव ने बताया कि मृतक तीन भाई है. मृतक की वर्ष 2007 में शादी हुई थी. जिससे तीन बेटी और एक बेटा है. मामले में सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि गोलीबारी की घटना में एक शख्स की मौत होने की बात सामने आई है. एक जख्मी दरभंगा डीएमसीएच में इलाजरत है. गोलीबारी की इस घटना में पुलिस हर बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा.
"गोलीबारी की घटना में एक शख्स की मौत होने की बात सामने आई है. एक जख्मी दरभंगा डीएमसीएच में इलाजरत है. गोलीबारी की इस घटना में पुलिस हर बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा."- शैशव यादव, एसपी