पटना/सुपौल: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath) का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय खाय के साथ शुरू हो चुका है. ऐसे में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने मसौढ़ी के पुनपुन बरनी और अन्य कई जगहों पर छठ घाट का जायजा लिया. उधर, बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने भी सुपौल के भीमनगर पंचायत के वार्ड एक और चार के बीच बने कोसी नदी के कैनाल स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja: नहाय खाय पर जेडीयू MLC रणवीर नंदन के घर पहुंचे रविशंकर प्रसाद, कहा- हमें अनुशासन सिखाता है महापर्व
पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी स्थित मनिचक सूर्यमंदिर तालाब घाट पर छठ की तैयारियों का जायजा लिया. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोग और प्रबंध कमेटी के सदस्य सांसद के संसदीय फंड के सवाल को लेकर सवाल करने लगे. लोगों ने पूछा कि आप 10 वर्षों से यहां के सांसद हैं, लेकिन आज तक मसौढ़ी के मानिकचक सूर्य मंदिर में एक भी संसदीय फंड का पैसा नहीं लगा है. कई तरह की बुनियादी सुविधाओं का यहां घोर अभाव है. बावजूद आपके द्वारा एक भी पैसा यहां पर खर्च नहीं किया गया है.
हालांकि काफी देर चर्चा के बाद रामकृपाल यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगले वित्तीय वर्ष में मनीचक तालाब घाट का सौदर्यीकरण में सांसद मद की राशि से किया जाएगा. उनके आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. बाद में रामकृपाल यादव ने पुनपुन घाट और बरनी घाट का भी जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: छठ पूजा में भोजपुरी गीत सुनते ही झूम उठते हैं बिहारी
वहीं, सुपौल में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने छठ घाट पर की व्यवस्थाओं के बारे में घाट निर्माण कर रहे कमिटी से आवश्यक जानकारी ली. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले साल कोविड को लेकर लेकर अच्छे तरीके से छठ पर्व नहीं मना पाए थे. इस साल लोग काफी उत्साहित हैं. अधिक बारिश होने की वजह से घाटों के निर्माण में थोड़ी परेशानी जरूर हुई है, लेकिन यह नया छठ घाट है. कोसी के किनारे यहां बेहतर साफ सफाई करते हुए छठ घाट का निर्माण किया जा रहा है.