सुपौल: प्रतापंगज में हुए ट्रिपल गैंगरेप पर पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिसिया कार्रवाई से नाराज करणी सेना ने विरोध मार्च निकाला. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने गैंगरेप के दोषियों की गिरफ्तारी, स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा, पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा देने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की.
मांग को लेकर DM को सौंपा ज्ञापन
समाहारणालय गेट पर प्रदर्शन कर रहे करणी सेना और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापारवाही बरतने का आरोप लगाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगो को लेकर डीएम को ज्ञापन भी सौंपा. लोगों का ओराप है कि घटना के 18 घंटे बाद थाने में मामला दर्ज हुआ था. वहीं, पीड़िता की मामी का एक सप्ताह बाद मेडिकल कराना भी कहीं न कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.
क्या है इनका कहना?
मामले में प्रदर्शन कर रहे रामा सिंह ने कहा कि भारत जैसे देश में जहां महिलाओं को देवी का रूप माना जाता है. उनके साथ ऐसी घटना बेहद ही निंदनिय है. घटना के बाद एसपी ने कहा था कि 17 घंटे के अंदर चार्जशीट दायर कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन प्रशासन अभी तक मामले पर चुप्पी साधी हुई है.
क्या है मामला?
दरअसल, दशहरा के दिन राघोपुर थाना और प्रतापगंज थाना के बार्डर पर नाबालिग सहित उसकी बड़ी बहन और मामी के साथ कुछ अपराधियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में गोली लगने से जख्मी पीड़िता की बड़ी बहन का इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, पुलिस ने अब तक इस मामलें में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लेकिन अन्य अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.