ETV Bharat / state

Supaul news: एसपी ने 22 थानाध्यक्षों का किया तबादला, जानिये कौन बना आपके इलाके का 'थानेदार' - सुपौल में 16 थानाध्यक्ष बदले गये

सुपौल जिले में लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों का तबादला (Police officer transferred in Supaul) किया गया है. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने जिले के 16 थानाध्यक्षों का तबादला किया. तबादले किये गये सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब नये जगहों पर योगदान करने को कहा गया.

पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:27 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के 16 थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी व 06 पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया (Police officer transferred in Supaul) गया है. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने यह आदेश जारी किया. तबादले किये गये सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब नये पदस्थापित जगहों पर योगदान कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Supaul News: मुखिया पति पर हमला मामले में पांच आरोपी हुए गिरफ्तार

इनका हुआ तबादला: तबादला किये गये थानाध्यक्षों में किशनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार को भपटियाही, प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती को कुनौली, बलुआ बाजार थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह को भीमनगर ओपी, भपटियाही थानाध्यक्ष राघव शरण को करजाईन, छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन को प्रतापगंज, महिला थानाध्यक्ष प्रमीला को बलुआ बाजार, कुनौली थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान को छातापुर, रतनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत को अनुसूचित जाति थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.

महबूब आलम किशनपुर थानाध्यक्ष बनेः करजाईन थानाध्यक्ष संजीव कुमार को राजेश्वरी ओपी, मरौना थानाध्यक्ष संतोष निराला को पुलिस केंद्र सुपौल, भीमपुर थानाध्यक्ष रामाशंकर को पुलिस केंद्र सुपौल, अनुसूचित जाति-जनजाति थानाध्यक्ष विंदेश्वरी राम को पुलिस केंद्र सुपौल, राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार को पुलिस केंद्र सुपौल, ललितग्राम ओपी अध्यक्ष किशोरी प्रसाद को पुलिस केंद्र सुपौल, भीमनगर ओपी अध्यक्ष अमरनाथ कुमार को भीमपुर, लौकहा ओपी अध्यक्ष महबूब आलम को किशनपुर थानाध्यक्ष बनाये गये हैं.

अमित कुमार ललितग्राम ओपी प्रभारी बनाये: निर्मली थाना में पदस्थापित अंगिशा कुमारी को महिला थानाध्यक्ष, वीरपुर थाना में पदस्थापित निधि गुप्ता को लौकहा ओपी अध्यक्ष, पिपरा थाना में पदस्थापित कौशिक कुमार को डगमारा ओपी अध्यक्ष, त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित कृष्ण कुमार को मरौना थानाध्यक्ष, त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित रश्मि शर्मा को रतनपुरा थानाध्यक्ष एवं सुपौल थाना में पदस्थापित अमित कुमार ललितग्राम ओपी प्रभारी बनाये गये हैं.

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के 16 थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी व 06 पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया (Police officer transferred in Supaul) गया है. गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने यह आदेश जारी किया. तबादले किये गये सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब नये पदस्थापित जगहों पर योगदान कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Supaul News: मुखिया पति पर हमला मामले में पांच आरोपी हुए गिरफ्तार

इनका हुआ तबादला: तबादला किये गये थानाध्यक्षों में किशनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार को भपटियाही, प्रतापगंज थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती को कुनौली, बलुआ बाजार थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद सिंह को भीमनगर ओपी, भपटियाही थानाध्यक्ष राघव शरण को करजाईन, छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन को प्रतापगंज, महिला थानाध्यक्ष प्रमीला को बलुआ बाजार, कुनौली थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान को छातापुर, रतनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत को अनुसूचित जाति थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया है.

महबूब आलम किशनपुर थानाध्यक्ष बनेः करजाईन थानाध्यक्ष संजीव कुमार को राजेश्वरी ओपी, मरौना थानाध्यक्ष संतोष निराला को पुलिस केंद्र सुपौल, भीमपुर थानाध्यक्ष रामाशंकर को पुलिस केंद्र सुपौल, अनुसूचित जाति-जनजाति थानाध्यक्ष विंदेश्वरी राम को पुलिस केंद्र सुपौल, राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार को पुलिस केंद्र सुपौल, ललितग्राम ओपी अध्यक्ष किशोरी प्रसाद को पुलिस केंद्र सुपौल, भीमनगर ओपी अध्यक्ष अमरनाथ कुमार को भीमपुर, लौकहा ओपी अध्यक्ष महबूब आलम को किशनपुर थानाध्यक्ष बनाये गये हैं.

अमित कुमार ललितग्राम ओपी प्रभारी बनाये: निर्मली थाना में पदस्थापित अंगिशा कुमारी को महिला थानाध्यक्ष, वीरपुर थाना में पदस्थापित निधि गुप्ता को लौकहा ओपी अध्यक्ष, पिपरा थाना में पदस्थापित कौशिक कुमार को डगमारा ओपी अध्यक्ष, त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित कृष्ण कुमार को मरौना थानाध्यक्ष, त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित रश्मि शर्मा को रतनपुरा थानाध्यक्ष एवं सुपौल थाना में पदस्थापित अमित कुमार ललितग्राम ओपी प्रभारी बनाये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.