सुपौल: प्रतापगंज थाना इलाके में एनएच-57 पर देर रात फारबिसगंज के साह एंड संस और हरिओम ट्रेडर्स के मैनेजर से हुई लूट का सुपौल पुलिस ने महज 9 घंटे में खुलासा कर दिया है. पूरी रात एसपी मनोज कुमार ने छापेमारी कर 6 अपराधियों को लूटे गये 46 लाख रुपय नकद के साथ गिरफ्तार किया है.
तीन जिलों की पुलिस के संयुक्त प्रयास से सफलता
अररिया और पूर्णिया पुलिस के बेहतर सहयोग से इस लूट कांड का खुलासा हो पाया. दरअसल, देर रात फारबिसगंज अररिया के साह एंड संस और हरिओम ट्रेडर्स के मैनेजर मनोज कुमार सुपौल और सहरसा से कलेक्शन कर लौट रहे थे. इसी दौरान प्रतापगंज के पास एनएच-57 पर मैनेजर से 46 लाख की लूट हुई थी.
ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मनोज कुमार ने खुद जा कर घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान मैनेजर मनोज कुमार ने पुलिस को बताया कि एक पिकअप वैन से आए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने मैनेजर के साथ रहने वाले ड्राइवर से पूछताछ शुरू की, तो ड्राइवर ही इस लूट कांड का मुख्य आरोपी निकला. जिसके बाद आधी रात को पुलिस ने छापेमारी शुरु की और अपराधियों को बंगाल भागने के दौरान पूर्णिया के डगरुआ थाना से गिरफ्तार कर लिया.
8 लाख रुपये लूट की कही जा रही बात
इस बाबत एसपी मनोज कुमार ने बताया कि मैनेजर ने पुलिस को झूठा बयान दिया था कि महज 8 लाख की लूट हुई, लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो कुल 49 लाख लूट होने की जानकारी मिली और इस लूट की घटना को मैनेजर के साथ चल रहे ड्राइवर ने ही प्लान किया था.