ETV Bharat / state

सुपौल में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में 107 लोग गिरफ्तार - Liquor Ban in Bihar

सुपौल में शराब तस्करों (Liquor in Supaul) के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सहरसा एवं मधेपुरा जिला से आये पदाधिकारी एवं सिपाही के सहयोग से महा अभियान चलाया. इस दौरान 107 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

सुपौल में शराब माफिया
सुपौल में शराब माफिया
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 9:33 PM IST

सुपौल: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के पांच साल बीत जाने के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन लगातार शराब की खेप बरामद कर रहा है. उत्पाद विभाग ने शराब (Liquor Smuggling In Supaul) तस्कर व शराब के शौकिनों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है. उत्पाद विभाग द्वारा टीम बनाकर जिले के विभिन्न हिस्से में लगातार छापेमारी की जा रही है. शराबबंदी कानून तोड़ने पर 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया. त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र से 20 एवं वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र से 32 लोगों गिरफ्तार किया गया. जिसमें 100 शराब सेवनकर्ता एवं 07 तस्कर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : बेतिया: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

एक शराब तस्कर को भेजा जेल : बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक उत्पाद विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौराने गली, मुहल्ले, चौक-चौराहा, बाजार एवं ग्रामीण इलाके में उत्पाद टीम सक्रिय दिखी. जहां से कुल 107 लोगों को शराब बेचने व पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. जिसमें महावीर चौक के समीप मेंगो जूस सदृश टेट्रा पैक में शराब का होम डिलेवरी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

अर्ध-निर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया है : उत्पाद विभाग की छापेमारी में सभी गिरफ्तार लोगों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई. इन तस्करों के पास से 33 लीटर देसी शराब, 250 लीटर ताड़ी बरामद किया गया है. उसके साथ ही एक हजार लीटर से अधिक अर्ध-निर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया है. उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही ताबरतोड़ छापेमारी से शराब पीने वाले एवं बेचने वालों में हड़कंप मचा है.

"जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाके से शराबबंदी कानून तोड़ने पर 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया. त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र से 20 एवं वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र से 32 लोगों गिरफ्तार किया गया. जिसमें 100 शराब सेवनकर्ता एवं 07 तस्कर शामिल है. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सहरसा एवं मधेपुरा जिला से आये पदाधिकारी एवं सिपाही के सहयोग से एक साथ 50-50 की संख्या में तीन टीम गठित कर महा अभियान चलाया. शांतिपूर्ण माहौल में छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर अभियान में और भी तेजी लाई जाएगी. " - लाला अजय कुमार सुमन, उत्पाद अधीक्षक, सुपौल

ये भी पढ़ें : शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर 345 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट

सुपौल: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के पांच साल बीत जाने के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन लगातार शराब की खेप बरामद कर रहा है. उत्पाद विभाग ने शराब (Liquor Smuggling In Supaul) तस्कर व शराब के शौकिनों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है. उत्पाद विभाग द्वारा टीम बनाकर जिले के विभिन्न हिस्से में लगातार छापेमारी की जा रही है. शराबबंदी कानून तोड़ने पर 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया. त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र से 20 एवं वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र से 32 लोगों गिरफ्तार किया गया. जिसमें 100 शराब सेवनकर्ता एवं 07 तस्कर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : बेतिया: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

एक शराब तस्कर को भेजा जेल : बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक उत्पाद विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौराने गली, मुहल्ले, चौक-चौराहा, बाजार एवं ग्रामीण इलाके में उत्पाद टीम सक्रिय दिखी. जहां से कुल 107 लोगों को शराब बेचने व पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. जिसमें महावीर चौक के समीप मेंगो जूस सदृश टेट्रा पैक में शराब का होम डिलेवरी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

अर्ध-निर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया है : उत्पाद विभाग की छापेमारी में सभी गिरफ्तार लोगों को आजीवन शराब नहीं पीने की शपथ दिलाई गई. इन तस्करों के पास से 33 लीटर देसी शराब, 250 लीटर ताड़ी बरामद किया गया है. उसके साथ ही एक हजार लीटर से अधिक अर्ध-निर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया है. उत्पाद विभाग द्वारा की जा रही ताबरतोड़ छापेमारी से शराब पीने वाले एवं बेचने वालों में हड़कंप मचा है.

"जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाके से शराबबंदी कानून तोड़ने पर 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया. त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र से 20 एवं वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र से 32 लोगों गिरफ्तार किया गया. जिसमें 100 शराब सेवनकर्ता एवं 07 तस्कर शामिल है. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सहरसा एवं मधेपुरा जिला से आये पदाधिकारी एवं सिपाही के सहयोग से एक साथ 50-50 की संख्या में तीन टीम गठित कर महा अभियान चलाया. शांतिपूर्ण माहौल में छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर अभियान में और भी तेजी लाई जाएगी. " - लाला अजय कुमार सुमन, उत्पाद अधीक्षक, सुपौल

ये भी पढ़ें : शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी कर 345 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.