सुपौल: बिहार के सुपौल में हर्ष फायरिंग (harsh firing in supaul) करना महंगा पड़ गया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाना इलाके के कोपरिया गांव की है. मृतक की पहचान शोभाकांत यादव (50) के रूप में हुई है, जो थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत अंतर्गत कोपरिया गांव के वार्ड नंबर 13 का रहने वाला था. दरअसल, कोपरिया गांव निवासी दुखी यादव की बेटी की शादी सोमवार की रात थी. इसी शादी समारोह में हर्ष फायरिंय में एक जान चली गई.
यह भी पढ़ेंः Bihar News : राष्ट्रपति आवास, पीएम हाउस समेत कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की दी थी धमकी, इंजीनियर गिरफ्तार
डांस के दौरान चली गोलीः शादी में कई रिश्तेदारों के अलावा गांव के तमाम लोगों को निमंत्रण दिया गया था. शादी समारोह में मृतक के शोभाकांत व उनके भाइयों व भतीजे को शादी में न्योता था. बारात दरवाजे पर पहुंचने से पहले गांव समाज के निमंत्रित लोगों को दुखी यादव खाना खिला रहे थे. एक ओर शादी में आए लोग डांस करते हुए हर्ष फायरिंग कर रहे थे. इसी दौरान शोभाकांत को गोली लग गई. आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आरोपी को गिरफ्तार करने की मांगः मृतक का भतीजा चंचल कुमार ने बताया उसके बड़े पापा शादी का भोज खाकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दरमियान गोली की आवाज़ सुनाई दी. दौड़ने पर देखा की बड़े पापा शोभा कांत यादव उर्फ संजय यादव के दांया गले में गोली लगने से जख़्मी होकर नीचे गिर गए. वार्ड नंबर एक निवासी दिनेश यादव का बेटा 30 वर्षीय पप्पू कुमार यादव के द्वारा गोली चलाई गई थी. शोभाकांत की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की है.
"एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी." -संदीप कुमार सिंह, थानाअध्यक्ष, त्रिवेणीगंज