ETV Bharat / state

पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो लोगों ने दारोगा की जमकर कर दी पिटाई

वायरल वीडियों में दिख रहा है कि ग्रे-टीशर्ट में हाथ में डंडा लिए थानाध्यक्ष राघव शरण लोगों पर गुस्सा कर रहे हैं. इसी दौरान वहां मौजूद लोग उन पर टूट पड़े और उनकी पिटाई कर दी.

author img

By

Published : Oct 9, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 4:48 PM IST

सुपौल

सुपौल: जिले के छातापुर थाना के दारोगा राघव शरण की लोगों ने सरेआम पिटाई कर दी. इस दौरान दारोगा साहब के साथ वाले सिपाही मूकदर्शक बने रहे. हालांकि फिर स्थानीय लोगों के ही बीच-बचाव से दारोगा को भीड़ से निकाला गया. दारोगा की पिटाई थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है मामला
दरअसल, छातापुर में सोमवार को बाइक की टक्कर से एक बच्ची जख्मी हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और उससे बच्ची के इलाज का खर्च मांगने लगे. बाइक चालक ने पैसे नहीं दिए तो उसकी बाइक को जब्त कर लिया, जिसकी शिकायत बाइक चालक ने थाने में की थी.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस की लाठीचार्ज में कई घायल
मंगलवार को थानाध्यक्ष बाइक बरामद करने पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों से पुलिस की नोक-झोंक हो गई. इस क्रम में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वायरल वीडियों में दिख रहा है कि ग्रे-टीशर्ट में हाथ में डंडा लिए थानाध्यक्ष राघव शरण लोगों पर गुस्सा कर रहे हैं. इसी दौरान वहां मौजूद लोग उनपर टूट पड़े और कॉलर पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. लोगों के चंगूल से निकलने के बाद थानाध्यक्ष गाड़ी में बैठकर निकलते बने.

डिस्कलेमर: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सुपौल: जिले के छातापुर थाना के दारोगा राघव शरण की लोगों ने सरेआम पिटाई कर दी. इस दौरान दारोगा साहब के साथ वाले सिपाही मूकदर्शक बने रहे. हालांकि फिर स्थानीय लोगों के ही बीच-बचाव से दारोगा को भीड़ से निकाला गया. दारोगा की पिटाई थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है मामला
दरअसल, छातापुर में सोमवार को बाइक की टक्कर से एक बच्ची जख्मी हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और उससे बच्ची के इलाज का खर्च मांगने लगे. बाइक चालक ने पैसे नहीं दिए तो उसकी बाइक को जब्त कर लिया, जिसकी शिकायत बाइक चालक ने थाने में की थी.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस की लाठीचार्ज में कई घायल
मंगलवार को थानाध्यक्ष बाइक बरामद करने पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों से पुलिस की नोक-झोंक हो गई. इस क्रम में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वायरल वीडियों में दिख रहा है कि ग्रे-टीशर्ट में हाथ में डंडा लिए थानाध्यक्ष राघव शरण लोगों पर गुस्सा कर रहे हैं. इसी दौरान वहां मौजूद लोग उनपर टूट पड़े और कॉलर पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. लोगों के चंगूल से निकलने के बाद थानाध्यक्ष गाड़ी में बैठकर निकलते बने.

डिस्कलेमर: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Intro:सुपौल: जिले के छातापुर थानाध्यक्ष को लोगों ने सरेआम पिटाई कर दी. इस दौरान दरोगा साहब के सहकर्मी पुलिस मूकदर्शक बने रहे. हालांकि की कुछ स्थानीय लोग द्वारा दरोगा को भीड़ से बचाया गया. अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी. पूरे मामले का अब वीडियो वायरल हो गया. जो पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है.Body:दरअसल, छातापुर पुलिस अपने कारनामे से हमेशा सुर्खियों में रही है. महानवमी के दिन एक बाइक की ठोकर से एक बच्ची जख्मी हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने उस बाइक चालक को पकड़ लिया था. लोगों का कहना था कि जख्मी बच्ची के इलाज का खर्च बाइक चालक को वहन करना होगा. इसके लिए लोग चालक का बाइक अपने कब्जे में रखा था. लेकिन विजयादशमी के दिन छातापुर थानाध्यक्ष ने जबरन उस बाइक को जख्मी बच्ची के घर से थाने ले आये. इस दौरान विरोध करने पर दरोगा व अन्य पुलिस ने कई निर्दोष की जमकर पिटाई कर दी.Conclusion:निर्दोष की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने दरोगा की भी जमकर कुटाई कर दी. अब देखना होगा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले में क्या कार्रवाई करती है.
Last Updated : Oct 9, 2019, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.