ETV Bharat / state

सुपौल: फंदे से लटका मिला पैक्स अध्यक्ष का शव, आत्महत्या मान छानबीन में जुटी पुलिस - PACS President Body Found In Supaul

सुपौल में पैक्स अध्यक्ष का शव (Dead Body Found In Supaul) मिला है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पैक्स अध्यक्ष की मौत को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

फंदे से लटका मिला पैक्स अध्यक्ष का शव
फंदे से लटका मिला पैक्स अध्यक्ष का शव
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 8:24 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में पैक्स अध्यक्ष की लाश मिली (PACS President Body Found In Supaul) है. छातापुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर पैक्स के अध्यक्ष राजाराम सिंह (PACS President Rajaram Singh) अपने कमरे में फंदे से लटके पाये गये. फंदे से लटके शव को परिजनों ने नीचे उतारकर आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर बीसीओ अरूण कुमार पीएचसी पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव

पैक्स अध्यक्ष का मिला शव : पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष की मौत को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर छानबीन शुरू कर दिया है. पैक्स अध्यक्ष की असामयिक हुई मौत के बाद उनके घर कोहराम मच गया. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीनों से पैक्स अध्यक्ष आर्थिक तंगी को लेकर तनाव में चल रहे थे. डिप्रेशन में आ जाने के कारण उनका अपने पुत्रों के साथ कई बार कहासुनी भी हुई थी. बीते शनिवार को भी किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था.

पैक्स अध्यक्ष का कमरे में मिला शव : रविवार की सुबह सोकर उठने के बाद वो नित्य क्रिया से निवृत होकर चाय-पानी पिया और अपने कमरे में सोने चले गये. बताया जा रहा है कि अंदर से दरवाजा की कुंडी लगाकर सोने की उनकी आदत थी. खाने के लिए जब उनकी पुत्रवधू जगाने गई तो अंदर से कोई जबाव नहीं आया. संदेह होने पर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. किवाड़ को धक्का मारकर खोला गया. दरवाजा खोलने पर देखा गया कि उनके गले में रस्सी का फंदा है और वे फंदे से लटके हुए हैं. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगाया : ग्रामीणों का कहना है कि पैक्स अध्यक्ष मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के थे. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने कहा कि 'प्रारंभिक छानबीन मे॔ प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पायेगा. बहरहाल पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.'

सुपौल: बिहार के सुपौल में पैक्स अध्यक्ष की लाश मिली (PACS President Body Found In Supaul) है. छातापुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर पैक्स के अध्यक्ष राजाराम सिंह (PACS President Rajaram Singh) अपने कमरे में फंदे से लटके पाये गये. फंदे से लटके शव को परिजनों ने नीचे उतारकर आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर बीसीओ अरूण कुमार पीएचसी पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया. घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- बिहार के सुपौल में सड़क किनारे मिला 4 युवकों का शव, हत्या की आशंका पर गांव में तनाव

पैक्स अध्यक्ष का मिला शव : पुलिस ने पैक्स अध्यक्ष की मौत को प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर छानबीन शुरू कर दिया है. पैक्स अध्यक्ष की असामयिक हुई मौत के बाद उनके घर कोहराम मच गया. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ महीनों से पैक्स अध्यक्ष आर्थिक तंगी को लेकर तनाव में चल रहे थे. डिप्रेशन में आ जाने के कारण उनका अपने पुत्रों के साथ कई बार कहासुनी भी हुई थी. बीते शनिवार को भी किसी बात को लेकर घर में विवाद हुआ था.

पैक्स अध्यक्ष का कमरे में मिला शव : रविवार की सुबह सोकर उठने के बाद वो नित्य क्रिया से निवृत होकर चाय-पानी पिया और अपने कमरे में सोने चले गये. बताया जा रहा है कि अंदर से दरवाजा की कुंडी लगाकर सोने की उनकी आदत थी. खाने के लिए जब उनकी पुत्रवधू जगाने गई तो अंदर से कोई जबाव नहीं आया. संदेह होने पर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. किवाड़ को धक्का मारकर खोला गया. दरवाजा खोलने पर देखा गया कि उनके गले में रस्सी का फंदा है और वे फंदे से लटके हुए हैं. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले लगाया : ग्रामीणों का कहना है कि पैक्स अध्यक्ष मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव के थे. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने कहा कि 'प्रारंभिक छानबीन मे॔ प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चल पायेगा. बहरहाल पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.