ETV Bharat / state

रेफरल अस्पताल के अधिकांश कर्मी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य व्यवस्था पर दिख रहा असर

कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है. रेफरल अस्पताल के अधिकांश कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल के हेल्थ मैनेजर ने बताया कि कोरोना जांच में लगे स्वास्थ्य कर्मचारी पॉजिटिव हो जा रहे हैं. रेफरल अस्पताल के आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव होने की सूचना है.

रेफरल अस्पताल
रेफरल अस्पताल
author img

By

Published : May 15, 2021, 10:45 PM IST

सुपौल: कोरोना महामारी का दूसरा चरण काफी खतरनाक साबित हो रहा है. जिसका नतीजा है कि रेफरल अस्पताल राघोपुर के लगभग सभी कर्मी कोरोना के चपेट में आकर पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें...रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई

'रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीएन यादव गत कई दिनों से पॉजिटिव हैं. वहीं, इसके अलावा परिवार कल्याण परामर्शी, जीएनएम, चार कम्प्यूटर ऑपरेटर दो लैब टेक्नीशियन सहित लेखापाल अचानक कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. जिससे अस्पताल प्रबंधन का सारा काम बाधित हो रहा है. इन वरिष्ठ कर्मियों के अलावे चार एएनएम, दो गार्ड, एक अकाउंटेंट सहित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित है'.- मुकेश कुमार, हेल्थ मैनेजर

ये भी पढ़ें...पटना: कोरोना काल में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा, खाने के लिए लगती है लंबी लाइन

रेफरल अस्पताल से निराश लौटे लोग
शनिवार को भी अस्पताल में कोरोना जांच और कोविड वैक्सिनेशन के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा थी. जब लोगों को अस्पताल कर्मियों के संक्रमित होने की सूचना मिली तो कई लोग अस्पताल परिसर से बिना कोविड जांच और वैक्सिनेशन के ही चले गए. सभी कर्मियों और पदाधिकारियों के संक्रमित होने के कारण वो फिलहाल अकेले पड़ गए हैं. साथ ही उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है. जिसके कारण अब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है.

सुपौल: कोरोना महामारी का दूसरा चरण काफी खतरनाक साबित हो रहा है. जिसका नतीजा है कि रेफरल अस्पताल राघोपुर के लगभग सभी कर्मी कोरोना के चपेट में आकर पॉजिटिव हो चुके हैं. जिसका सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ना शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें...रियलिटी चेक: राजधानी के संप हाउस की क्या है दशा? कहीं फिर न डूब जाए पटना, जानिए दावों की सच्चाई

'रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीएन यादव गत कई दिनों से पॉजिटिव हैं. वहीं, इसके अलावा परिवार कल्याण परामर्शी, जीएनएम, चार कम्प्यूटर ऑपरेटर दो लैब टेक्नीशियन सहित लेखापाल अचानक कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. जिससे अस्पताल प्रबंधन का सारा काम बाधित हो रहा है. इन वरिष्ठ कर्मियों के अलावे चार एएनएम, दो गार्ड, एक अकाउंटेंट सहित चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित है'.- मुकेश कुमार, हेल्थ मैनेजर

ये भी पढ़ें...पटना: कोरोना काल में कम्युनिटी किचन बना गरीबों का सहारा, खाने के लिए लगती है लंबी लाइन

रेफरल अस्पताल से निराश लौटे लोग
शनिवार को भी अस्पताल में कोरोना जांच और कोविड वैक्सिनेशन के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा थी. जब लोगों को अस्पताल कर्मियों के संक्रमित होने की सूचना मिली तो कई लोग अस्पताल परिसर से बिना कोविड जांच और वैक्सिनेशन के ही चले गए. सभी कर्मियों और पदाधिकारियों के संक्रमित होने के कारण वो फिलहाल अकेले पड़ गए हैं. साथ ही उनकी तबीयत भी ठीक नहीं है. जिसके कारण अब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.