ETV Bharat / state

सुपौल: मारपीट के दौरान नाबालिग युवक हुआ जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी फरार - इलाज के दौरान हुई मौत

सदर थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस थाना कांड संख्या 733/2020 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

सुपौल
सुपौल
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:17 AM IST

सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के महुआ वार्ड नंबर 11 में दो युवकों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक युवक ने दूसरे नाबालिग युवक को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में शहर के एक निजी क्लिनिक में दाखिल कराया. घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक का फर्द बयान लिया. वहीं युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने निजी क्लिनिक से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिये सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया.

आरोपी फरार
घटना के बाद आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. मामले को लेकर महुआ वार्ड नंबर 09 निवासी मृतक के भाई मो सद्दाम ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. दिए गए आवेदन में बताया है कि उसका 16 वर्षीय छोटा भाई मो. परवेज शाम के समय में घूमने के लिये घर से बाहर निकला था.

जैसे ही वह वार्ड नंबर 11 स्थित पुल के पास पहुंचा, तो पहले से घात लगाये उसके चचेरे भाई मो. गुलशेर उससे गाली गलौज करने लगा और पीट-पीट कर उसे अधमरा कर दिया. जिसके बाद गुलशेर ने चाकू से मृतक के कनपट्टी व सिर पर प्रहार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ जुटने को बाद गुलशेर घटनास्थल से भाग निकला.

छानबीन में जुटी पुलिस
इस बाबत सदर थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस थाना कांड संख्या 733/2020 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि घटना के बाद आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र के महुआ वार्ड नंबर 11 में दो युवकों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक युवक ने दूसरे नाबालिग युवक को चाकू से मारकर जख्मी कर दिया. जिसे परिजनों ने आनन-फानन में शहर के एक निजी क्लिनिक में दाखिल कराया. घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक का फर्द बयान लिया. वहीं युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने निजी क्लिनिक से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिये सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया.

आरोपी फरार
घटना के बाद आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. मामले को लेकर महुआ वार्ड नंबर 09 निवासी मृतक के भाई मो सद्दाम ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है. दिए गए आवेदन में बताया है कि उसका 16 वर्षीय छोटा भाई मो. परवेज शाम के समय में घूमने के लिये घर से बाहर निकला था.

जैसे ही वह वार्ड नंबर 11 स्थित पुल के पास पहुंचा, तो पहले से घात लगाये उसके चचेरे भाई मो. गुलशेर उससे गाली गलौज करने लगा और पीट-पीट कर उसे अधमरा कर दिया. जिसके बाद गुलशेर ने चाकू से मृतक के कनपट्टी व सिर पर प्रहार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. ग्रामीणों की भीड़ जुटने को बाद गुलशेर घटनास्थल से भाग निकला.

छानबीन में जुटी पुलिस
इस बाबत सदर थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि मृतक के भाई द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस थाना कांड संख्या 733/2020 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि घटना के बाद आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.