ETV Bharat / state

सुपौल: 40 वर्षीय अधेड़ की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत, पत्नी ने किरायेदार पर लगाया हत्या का आरोप - सुपौल क्राइम न्यूज

सुपौल में किराये का पैसा लेने दिल्ली से आये एक शख्स की मौत हो गई. मकान मालिक की पत्नी ने अपने ही किरायेदार (Renter) पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में मौत
अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में मौत
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 11:01 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिला मुख्यालय (Supaul District Headquarters) स्थित वार्ड नंबर 26 में एक घर में 40 वर्षीय अधेड़ की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत (Suspicious Death) हो गयी. आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर थाना (Sadar Police Station) पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर, परिजनों को सौंप दिया है. मामले में मृतक कि पत्नी ने हत्या का आरोप अपने ही किरायेदार पर लगाया है.

ये भी पढ़ें- एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, करंट लगने से बेटे की गयी जान

मृतक कि पत्नी ने हत्या का आरोप अपने किरायेदार के विरूद्ध लगाया है. घटना के बाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. मृतक की पत्नी शांति देवी ने बताया कि वे लोग सपरिवार दिल्ली में रहते हैं. उनका मकान सुपौल वार्ड नंबर 26 में भुतही पोखर के समीप है.

जिसमें 2 किरायेदार रह रहे थे. किरायेदार पर पिछले साल का किराया 33 हजार रूपये बकाया था. किराये का बकाया रुपये लेने के लिये उनके पति एक माह पहले सुपौल आये थे. यहां उनके पति पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के यहां भोजन करते थे. जब वे भोजन करने नहीं पहुंचे तो पड़ोसी उनके घर पहुंचकर देखा तो उनके पति का शव बिस्तर से आधा लटका हुआ था.

ये भी पढ़ें- शौच के लिए गई बच्ची की गड्ढे में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इसके बाद उन्होंने शोर मचाया. जहां मुहल्ले के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. थाने में दिये आवेदन में मृतक की पत्नी ने आशंका जाहिर की है कि उनके पति की हत्या करायेदार ने ही की है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.

ये भी पढ़ें- गंगा में डूबने से दो ब्च्चों की मौत, 2 को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाला गया
ये भी पढ़ें- सावन की सोमवारी पर महानंदा नदी में जल भरने गया था युवक, पैर फिसलने से डूबकर मौत

सुपौल: बिहार के सुपौल जिला मुख्यालय (Supaul District Headquarters) स्थित वार्ड नंबर 26 में एक घर में 40 वर्षीय अधेड़ की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत (Suspicious Death) हो गयी. आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सदर थाना (Sadar Police Station) पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर, परिजनों को सौंप दिया है. मामले में मृतक कि पत्नी ने हत्या का आरोप अपने ही किरायेदार पर लगाया है.

ये भी पढ़ें- एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी, करंट लगने से बेटे की गयी जान

मृतक कि पत्नी ने हत्या का आरोप अपने किरायेदार के विरूद्ध लगाया है. घटना के बाद थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है. मृतक की पत्नी शांति देवी ने बताया कि वे लोग सपरिवार दिल्ली में रहते हैं. उनका मकान सुपौल वार्ड नंबर 26 में भुतही पोखर के समीप है.

जिसमें 2 किरायेदार रह रहे थे. किरायेदार पर पिछले साल का किराया 33 हजार रूपये बकाया था. किराये का बकाया रुपये लेने के लिये उनके पति एक माह पहले सुपौल आये थे. यहां उनके पति पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के यहां भोजन करते थे. जब वे भोजन करने नहीं पहुंचे तो पड़ोसी उनके घर पहुंचकर देखा तो उनके पति का शव बिस्तर से आधा लटका हुआ था.

ये भी पढ़ें- शौच के लिए गई बच्ची की गड्ढे में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इसके बाद उन्होंने शोर मचाया. जहां मुहल्ले के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. थाने में दिये आवेदन में मृतक की पत्नी ने आशंका जाहिर की है कि उनके पति की हत्या करायेदार ने ही की है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा.

ये भी पढ़ें- गंगा में डूबने से दो ब्च्चों की मौत, 2 को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित निकाला गया
ये भी पढ़ें- सावन की सोमवारी पर महानंदा नदी में जल भरने गया था युवक, पैर फिसलने से डूबकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.